Bokaro : बोकारो">https://bokaro.nic.in/">बोकारो
के हरला थाना क्षेत्र के कूलिंगपौंड से शनिवार को पुलिस ने रेलकर्मी का शव बरामद किया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान मंजीत कुमार नायक के रूप में हुई है. मंजीत सेक्टर 9 स्ट्रीट 17 के रहने वाला था. मंजीत मैसूर में रेलवे ग्रुप सी में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत था.
इसे भी पढ़े : बंगाल">https://lagatar.in/voting-begins-in-45-seats-in-bengal-tmc-bjp-workers-clash/51056/">बंगाल
में 45 सीटों पर मतदान शुरू, सुरक्षाबलों की 1,071 कंपनियां तैनात, टीएमसी-भाजपा कार्यकर्ता भिड़े
पुलिस मामले की कर रही जांच
घटना के संबंध में हरला थाना के दरोगा राकेश कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. राकेश कुमार सिंह ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता मामला स्पष्ट होगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
शुक्रवार की सुबह से ही लापता था मंजीत
मंजीत शुक्रवार को मॉर्निग वॉक करने के लिए निकला था. लेकिन घर वापस नहीं आया. घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसे कई बार फोन भी लगाया. लेकिन उसने जवाब नहीं दिया. जिसके बाद परिजनों ने मामले की लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करायी थी. जिसके बाद पुलिस ने रेलकर्मी का मोबाइल लोकेशन ट्रेस किया. शुक्रवार के शाम को पुलिस ने कूलिंगपौंड के तटबंध के तलहटी से रेलकर्मी के मोबाइल फोन, मास्क, चप्पल बरामद किये हैं.