Latehar: पुलिस ने चंदन कुमार हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. चंदन की हत्या आपसी विवाद में की गयी थी. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बता दें कि बीते एक मार्च को बरवाडीह थाना क्षेत्र के केचकी स्थित औरंगा नदी तट के अवसाने जंगल में एक युवक का शव बरामद किया गया था. पुलिस ने शव की पहचान चंदन कुमार पिता दशरथ साव ग्राम-कुटमु, थाना-बरवाडीह के रूप में की थी. पुलिस ने महज चार दिनों के अंदर इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया है.
बरवाडीह थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार ने बताया कि इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लातेहार जेल पीछे भेज दिया है. बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि युवक की हत्या आपसी विवाद के कारण की गई थी. पुलिस ने तकनीकी शाखा की मदद से पांच मार्च को हत्या में शामिल आरोपी अर्जुन बेदिया पिता स्व. हीरा बेदिया और टिनम भुइंया उर्फ संजय कुमार पिता जयराम भुइंया को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपी बरवाडीह के कुटमू निवासी हैं. थाना प्रभारी ने कहा कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 28 फरवरी की शाम चंदन कुमार और अर्जुन बेदिया के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था.
बताया कि गुस्से में आकर अर्जुन ने चंदन को धक्का दे दिया. इसके बाद चंदन जमीन पर गिर गया. टिनम भुइंयां ने उस पर डंडे से हमला किया. इसके बाद चंदन नदी में गिर गया. इसके बाद दोनों ने मिलकर उसे पानी में तब तक दबाए रखा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई. गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त डंडा और मृतक का जूता नदी से बरामद कर लिया गया. छापामारी अभियान में थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार, पुअनि अनुज कुमार, पुअनि सुनील कुमार समेत बरवाडीह थाना के कई पुलिस जवान शामिल थे.
इसे भी पढ़ें – मुंबई हमले के गुनहगार तहव्वुर राणा की अमेरिकी SC से गुहार, भारत न भेजें, पाकिस्तानी मुस्लिम हूं, प्रताड़ित करेंगे
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3