Search

ऑटो लूट कांड का पुलिस ने किया खुलासा, तीन गिरफ्तार

Palamu: सदर थाना क्षेत्र के चियांकी रेड चिली होटल के पास तीन दिन पहले हुए ऑटो लूट कांड मामले का पुलिस ने शनिवार को खुलासा कर दिया. इस दौरान पुलिस ने शामिल तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. लूटा गया ऑटो भी बरामद कर लिया गया. देखें वीडियो-   

आरोपी न्यायिक हिरासत में भेजे गये

थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने कहा कि सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत 10 मार्च को अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था. उदय तिवारी से कुछ अज्ञात अपराधियों ने ऑटो लूट लिया था. पीड़ित द्वारा मामला दर्ज कराने के बाद पुलिस सक्रिय हो गयी. अभियान एएसपी के विजय शंकर के नेतृत्व टीम बनायी गयी. टीम ने कार्रवाई करते हुए लूट में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इसे भी पढ़ें- गुजरात">https://lagatar.in/gujarat-metro-removed-vacancy-on-various-posts-apply-this-way/37027/">गुजरात

मेट्रो ने विभिन्न पदों पर निकाली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

पुलिस ने गठित की टीम

गिरफ्तार आरोपियों के नाम सत्येंद्र कुमार राम, चुनु उरांव और नेपाली पासवान उर्फ अनुज कुमार पासवान है. कहा कि आरोपी चुनु अभी मैट्रिक का छात्र है. छापामारी अभियान में सुरेंद्र सिंह एसआई, समाल अहमद एसआई और कई पुलिस जवान शामिल थे. इसे भी पढ़ें-  असम">https://lagatar.in/assam-aiudf-chief-said-caa-completely-unconstitutional-not-applicable-anywhere-in-the-country/37031/">असम

  : एआईयूडीएफ प्रमुख ने कहा,  CAA पूरी तरह असंवैधानिक, देश में कहीं भी लागू नहीं हो

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp