नंबर प्लेट बदल देते थे
पुलिस ने पुरुषोत्तम के घर से बाइक का वास्तविक नंबर प्लेट भी बरामद किया. इस पर JH1DS 9864 संख्या अंकित था. इसे आरोपियों ने हटा दिया था. सडीपीओ किशोर रजक ने कहा कि पिछले कई दिनों से चोरी किए गए बाइक के नंबर प्लेट बदलकर बिक्री करने की सूचना मिल रही थी. इसकी पड़ताल करने के लिए टीम गठित की गयी. इसे भी पढ़ें- ESIC">https://lagatar.in/vacancy-on-the-posts-of-senior-resident-in-esic-hospital-adityapur-see-update-here/36582/">ESICहॉस्पिटल आदित्यपुर में सीनियर रेजिडेंट के पदों पर वैकेंसी, यहां देखें अपडेट
न्यायिक हिरासत में आरोपी
कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर रोशन तिर्की, गुड्डू मिश्रा और पुरुषोत्तम कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. तीनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. छापेमारी में रामगढ़ थाना प्रभारी विद्याशंकर, एसआइ सोनू कुमार और एसआइ अमित कुमार सहित सशस्त्र बल के जवान थे. इसे भी पढ़ें- राँची">https://lagatar.in/ranchi-airport-director-vinod-sharma-inspected-bokaro-airport-under-construction/36722/">राँचीएयरपोर्ट के निदेशक विनोद शर्मा ने निर्माणाधीन बोकारो हवाई अड्डे का किया निरीक्षण

Leave a Comment