Search

रामगढ़: पुलिस ने 30 लाख की नकली शराब जब्त की, होली पर बिहार भेजने की थी तैयारी, 12 गिरफ्तार

Ramgarh: अवैध शराब बनाने वाली कंपनी का रामगढ़ पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. एसपी अजय कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए 30 लाख रुपये के कीमत की नकली शराब बरामद किया है. साथ ही इस कारोबार में शामिल 12 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. यह अवैध शराब का कारोबार रामगढ़ थाना क्षेत्र के गण्ड़के जाने वाली सड़क पर राधागोविंद युनिवर्सिटी के पीछे जंगली क्षेत्र में एक भवन में चल रहा था. एसपी ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी.

होली पर बिहार भेजने की तैयारी थी

एसपी ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई कि रामगढ़ थाना क्षेत्र के गण्ड़के जाने वाली सड़क पर राधागोविंद युनिवर्सिटी के पीछे जंगली क्षेत्र में बने भवन में कुछ शराब माफिया द्वारा बड़े पैमाने पर नकली शराब तैयार कर होली पर्व के अवसर पर बिहार भेजने की तैयारी की जा रही है. इस गिरोह में बिहार के कुछ शराब माफिया स्थानीय लोगों को मिलाकर अवैध रूप से नकली शराब तैयार कर कई खेप भेज चुके हैं. इसके बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया. गठित टीम के सदस्यों के द्वारा गण्ड़के जाने वाली सड़क पर राधागोविंद के समीप स्थित रूपेश महतो के पक्का मकान में छापामारी की तो वहां रूपेश और अन्य तीन युवक पकड़े गये. पूछताछ करने पर इनके द्वारा बताया गया कि जहानाबाद के रहने वाले व्यक्ति राहुल शर्मा उर्फ बालमुकुंद के द्वारा नकली शराब लाकर विभिन्न ब्रांड के बोतलों में भरकर ऊपर से स्टीकर, रैपर साट कर ढ़क्कन पर झारखण्ड सरकार लिखा हुआ सील और बारकोड लगाकर पैकिंग कर कई थैलों में भरकर दीपक मुण्डा के एलवेस्टर के मकान में रखा गया है. जिसे एक-दो दिन में बिहार भेज दिया जायेगा. जिसके बाद पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में नकली शराब बरामद किया. इस गिरोह के मुख्य सरगना राहुल शर्मा उर्फ बालमुकुंद को रांची जिला के ओरमांझी थाना अन्तर्गत जतराटांड, ओएना से गिरफ्तार किया गया. इस कांड में शामिल अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. नकली शराब के परिवहन में प्रयोग किये जाने वाले कुल तीन वाहन, दो मोबाईल और 15 मोबाईल फोन समेत अन्य सामान बरामद किया गया है. गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम राहुल शर्मा उर्फ बालमुकुंद, रूपेश महतो, राकेश कुमार, गौरव कश्यप, रणविजय सिंह, निखिल कुमार, राज कुमार, आर्दश सिंह, प्रवीण महतो, निठुनंदी, समरेश कुमार और  मनीष कुमार हैं. इसे भी पढ़ें-  दिल्ली">https://lagatar.in/delhi-cm-rekha-gupta-met-pm-modi-also-met-common-people/">दिल्ली

की CM रेखा गुप्ता ने पीएम मोदी से की मुलाकात,आम लोगों से भी मिलीं…
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp