Search

मुजफ्फरपुर: पुलिस ने 25 लाख की विदेशी शराब की जब्त

Muzaffarpur: पुलिस ने छापेमारी कर 25 लाख की विदेशी शराब जब्त की. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों पर केस दर्ज किया है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मोतिपुर एथनॉल प्लांट के पीछे लावारिस ट्रक में शराब रखे जाने की जानकारी मिली थी. इस पर टीम बनाकर पुलिस ने छापेमारी की. जैसे ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, ट्रक का ड्राइवर ट्रक लेकर मेहसी की तरफ भाग गया. लेकिन पुलिस ने पीछा करते हुए हाइवे पर ट्रक को पकड़ लिया, हालांकि चालक मौके से फरार हो गया. ट्रक में विदेशी शराब के कार्टन भरे हुए थे. जिसमें लगभग 2150 लीटर विदेशी शराब थे. वहीं इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए  तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की. सभी मोतीपुर के बथना गांव के निवासी हैं. आरोपियों के नाम इंदल भगत, लालू भगत, और रणधीर भगत हैं. यह तीनों पहले से ही शराब तस्करी के मामलों में आरोपी हैं. रणधीर पर आर्म्स एक्ट का भी मामला दर्ज है. पुलिस ने बताया कि बथना के शराब कारोबारी ने इस बड़ी खेप को मंगवाया था. पुलिस ट्रक के मालिक को भी आरोपी बना सकती है. इसे भी पढ़ें – राज्यसभा">https://lagatar.in/rajya-sabha-chairman-dismissed-the-notice-of-breach-of-privilege-against-amit-shah/">राज्यसभा

के सभापति ने अमित शाह के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस खारिज किया
   

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp