Medininagar: अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे छापेमारी अभियान में अवैध रूप से चिप्स पत्थर ले जा रहे चार हाइवा जब्त किये गये. छतरपुर थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद, खान निरीक्षक हरेंद्र गुप्ता व शुभम कुमार के नेतृत्व में शनिवार की शाम 8 बजे चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान छतरपुर में चार हाइवा को चिप्स एवं पत्थर ले जाते पाया गया. इसके बाद थाना प्रभारी एवं खान निरीक्षक के द्वारा चालक से कागजात की मांग की गई परंतु चालक द्वारा किसी भी प्रकार का कागजात उपलब्ध नहीं कराया गया. जिस पर चिप्स पत्थर समेत हाइवा को जब्त कर लिया गया एवं जांचोंपरांत चालक, वाहन मालिक व संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर कार्रवाई आरंभ की गई. जब्त वाहनों में बीआर24जीबी 1195, बीआर24जीसी 9120, बीआर24जीसी 9154 व बीआर24जीसी 7217 शामिल है. इसे भी पढ़ें - म्यांमार">https://lagatar.in/rohingya-muslims-fleeing-myanmar-attacked-with-drones-and-cannons-news-of-200-deaths/">म्यांमार
से भाग रहे रोहिंग्या मुसलमानों पर ड्रोन और तोपों से हमला, 200 लोगों की मौत की खबर… [wpse_comments_template]
पलामू: पुलिस ने चिप्स पत्थर लदे चार हाइवा किये जब्त

Leave a Comment