Search

लातेहार: दो दिन पहले पलटे ट्रक को पुलिस ने किया जब्त

Latehar: चंदवा थाना क्षेत्र के बोदा पंचायत के लोहरदगा-चंदवा सड़क पर डेढ़टंगवा घाटी के तीखे मोड़ पर बीते गुरुवार की रात एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इस ट्रक में कीमती खैर लकड़ी का कट पीस लोड था. बाद में दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को पीछे से एक और ट्रक ने टक्कर मार दी. पीछे से दुर्घटनाग्रस्त हुई ट्रक में मुर्गी का चारा लोड था. घटनास्थल पर उपस्थित कुछ लोगों ने बताया कि यह लकड़ी लदी ट्रक रजिस्ट्रेशन (एचपी-19बी- 2277) उड़ीसा के संबलपुर से आ रही थी और हिमाचल प्रदेश जा रही थी. दुर्घटना के बाद से चालक और उपचालक फरार हो गये. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रक और लकड़ी को जब्त करने को लेकर पुलिस और वन विभाग के बीच घंटों ड्रामा चला. पुलिस का कहना था कि दुर्घटनाग्रस्तर ट्रक को जब्त कर वे कार्रवाई करेंगे. जबकि वन विभाग का कहना था कि इस ट्रक मे लकड़ी जब्ती है, इसलिए वे कार्रवाई करेंगे. बाद में उच्चाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद शनिवार को वन विभाग ने लक‍डि़यों को जब्त कर वन परिसर ले गई. बताया तो यहां तक जाता है कि लकड़ी माफिया चंदवा पहुंच कर मामले को रफा दफा करने का प्रयास कर रहे थे. लेकिन वन विभाग के द्वारा लकड़ी को जब्ती कर लिये जाने से उनकी मंशा सफल नहीं हो पायी. इसे भी पढ़ें - अखिलेश">https://lagatar.in/akhilesh-attacked-yogi-adityanath-said-the-countdown-of-those-who-did-the-encounter-has-started/">अखिलेश

ने योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला, कहा, एनकाउंटर करने वालों का काउंटडाउन शुरू हो गया है
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp