Latehar: JJMP के एरिया कमांडर रवि राम उर्फ मुकेश राम उर्फ आजाद उर्फ कुल्लु के घर जिले की छिपादोहर थाना पुलिस ने कुर्की जब्ती की कार्रवाई की है. रवि राम पर छिपादोहर थाना में कांड संख्या 08/ 2022 दर्ज है और इस कांड में वह फरार चल रहा है. न्यायालय से उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट निर्गत है और न्यायालय के आदेश पर पुलिस उसके घर इश्तेहार भी चिपका चुकी है और एक महीने के अंदर आत्मसमपर्ण करने का की बात कही थी.
छिपादोहर थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह ने बताया कि समय अवधि में न्यायालय में आत्मसमपर्ण नहीं करने पर पुलिस ने उसके मनिका थाना क्षेत्र के पुरनी पल्हैया ग्राम स्थित घर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई की है. मौके पर मनिका थाना के एसआई अनूप कुमार व आईबी-4 के जवान शामिल थे.
इसे भी पढ़ें – डॉ मनमोहन सिंह पंचतत्व में विलीन, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, बेटी ने मुखाग्नि दी