Search

धनबाद: पुलिस ने बालू लदा तीन हाइवा किया जब्त

Dhanbad: गोविंदपुर पुलिस ने शनिवार रात बरवापुर दलदली रोड में हेरिटेज पब्लिक स्कूल के पास बालू लदा तीन हाइवा को जब्त किया. वहीं बालू परिवहन में शामिल दो कारों को भी जब्त कर लिया. इस संबंध में खान निरीक्षक विनोद बिहारी प्रमाणिक ने बिना परिवहन चालान के अवैध रूप से बालू खनिज का उत्खनन कर परिवहन के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज कराई. पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय वन शंकर कांति एवं पुलिस इंस्पेक्टर रविकांत प्रसाद ने रविवार को गोविंदपुर थाना में पत्रकारों से बात की. बताया कि क्षेत्र से बालू का अवैध उत्खनन एवं परिवहन किसी भी हालत में होने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस संबंध में हाइवा चालक अब्दुल अंसारी एवं मोहम्मद कमरू जमा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें - चारधाम">https://lagatar.in/chardham-yatra-the-number-of-pilgrims-reaching-gangotri-and-yamunotri-crossed-9-lakhs/">चारधाम

यात्रा :  गंगोत्री और यमुनोत्री पहुंचने वाले यात्रियों की संख्या 9 लाख के पार पहुंची
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp