Hazaribagh: एनजीटी के आदेश लागू होने के बाद थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह के नेतृत्व में चौपारण पुलिस द्वारा लगातार बालू तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने के बावजूद अवैध बालू तस्करी रुक नहीं पा रही है. प्रखंड क्षेत्र में गुप्त तरीके से बालू की तस्करी की सूचना पुलिस को मिलने पर त्वरित कार्रवाई भी की जा रही है. सोमवार को भी चतरा मोड़ के समीप से चौपारण पुलिस ने अवैध तरीके से बालू लदे दो ट्रैक्टरों को जब्त किया. ज्ञात हो कि प्रखंड में इटखोरी, मयूरहंड औऱ बिहार के भलुवा सहित कई अन्य क्षेत्रों से बालू की तस्करी हो रही है, जिनके पास न तो कोई परमिट होती है और न ही लाइसेंस. ये सभी चोरी छुपे नदियों से अवैध तरीके से बालू का उठाव कर मनमाने तरीके से बालू बेच कर मोटी कमाई कर रहे हैं. बता दें कि बालू के रेट में वृद्धि के कारण अबुआ आवास सहित अन्य योजनाओं के लाभुकों को भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि मुख्यमंत्री द्वारा ऐसे लाभुकों को निःशुल्क बालू आपूर्ति की घोषणा की गई है, लेकिन अब तक किसी भी लाभुक को निःशुल्क बालू नहीं मिल पाया है. चौपारण थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों जब्त ट्रैक्टरों के विरुद्ध एनजीटी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
इसे भी पढ़ें – मायावती को याद आया गेस्ट हाउस कांड, कांग्रेस-सपा पर हल्ला बोला, कहा, भाजपा बचाने आयी थी