Search

अवैध आयरन अयस्क से लदे ट्रक को पुलिस ने किया जब्त, चार गिरफ्तार

चौका पुलिस ने टीम बनाकर की छापेमारी

Saraikela: चांडिल अनुमंडल अंतर्गत चौका पुलिस ने शनिवार को अवैध आयरन ओर के कारोबार में संलिप्त चार लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इस दौरान अभियुक्त एडसन वाकर, चरणजीत सिंह उर्फ पाजी, चालक मोकिम अंसारी और पिंटू यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

खनन पदाधिकारी ने की थी जांच

बता दें कि 26 फरवरी को एसपी मोहम्मद अर्शी को काण्ड्रा-चौका रोड पर खुंचीडीह पेट्रोल पंप के पास दो अवैध आयरन ओर से लदे ट्रक की सूचना मिली थी. एसपी के निर्देश पर चौका थानेदार ने पुलिस टीम के साथ छापेमारी की. दोनों ट्रकों की तलाशी ली गई. इस दौरान मौका पाकर दोनों ट्रकों के ड्राइवर फरार हो गए थे. पुलिस दोनों ट्रकों को जब्त कर थाने ले आयी थी. इस मामले की जांच जब खनन पदाधिकारी सरायकेला सन्नी कुमार ने की तो दोनों ट्रकों का चालान फर्जी पाया गया.

3 मार्च को प्राथमिकी दर्ज हुई थी

इसके बाद चौका थाना में 3 मार्च को प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इस कांड में दोनों ट्रक मालिकों को जेल भेजने के बाद संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी. आखिर में सभी पकड़े गये. बता दें कि इससे पहले 3 मार्च को पुलिस ने आयरन ओर से लदे दो ट्रकों को जब्त कर उसके मालिक संजीव कुमार यादव और बिरनी यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

 

 

 

 

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp