Balumath : बालूमाथ थाना पुलिस ने बुधवार को छापामारी कर लोहा चोरी के आरोप में फरार चल रहे चार लोहा चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने बताया कि कुछ दिन पूर्व थाना क्षेत्र के बिशुनपुर ग्राम के समीप चोरी का लोहा लदा एक ट्रक को गुप्त सूचना के अधार पर पकड़ा गया था. जिसके बाद अग्रेतर कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की गयी. छानबीन के दौरान लोहा चोरी कारोबार में शामिल चार अभियुक्त मो. असगर आलम 30 वर्ष, मो. शकिल 32 वर्ष, इस्तियाक अहमद 42 वर्ष, मुजफ्फर खान 45 वर्ष सभी ग्राम धाधु बालूमाथ को गिरफ्तार कर लातेहार जेल भेज दिया गया.
इसे भी पढ़ें : जैप-8 के जवान सु’साइड मामला : मेजर हवलदार कमलेश दुबे सस्पेंड, डीएसपी के खिलाफ विभागीय जांच शुरू