पोस्टर में मुखिया और डीलर का नाम है
Hazaribagh: जिले के कटकमदाग प्रखंड के मयातु गांव में नक्सली पोस्टर को लेकर दहशत का माहौल है. इसमें संगठन का नाम जेएसपीसी दिया गया है. पोस्टर में गांव के 6 लोगों से 5 लाख रुपये की मांग की गई है. पोस्टर में मुखिया, डीलर और जमीन कारोबारी के अलावा कारगिल युद्ध में शामिल रहे जवान धीरज दुबे का भी नाम है.
पोस्टरबाजी की सूचना मिली
बताया जाlता है कि इलाके में ऐसे संगठन पहले नहीं देखे गए हैं. इसलिए किसी अपराधियों का काम भी हो सकता है. सूचना मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गयी है. पुलिस अधीक्षक कार्तिक ने बताया पोस्टरबाजी की सूचना मिली है. वैसे पहले भी छोटे-मोटे अपराधी गिरोह दहशत के लिए इस तरह की घटना को अंजाम देते रहे हैं. पहले भी उन्हें पकड़ कर जेल भेजा गया है. इस मामले में भी पुलिस कार्रवाई करेगी. जो शामिल होंगे उन्हें जेल भेजेगी.
भूतपूर्व सैनिक धीरज दुबे ने कहा कि कारगिल वॉर से लौटने के बाद तत्कालीन डीसी राहुल पुरवार ने पहल करते हुए उन्हें 2 एकड़ जमीन दी थी. इस बात के बीते कई साल हो चुके हैं. ऐसे में उनका नाम आना समझ से परे है. पुलिस को सूचना दे दी गई है. इसके पीछे जो लोग हैं पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई करे.