Ranchi : रांची पुलिस ने भी लैंड स्कैम केस की जांच शुरू कर दी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े लैंड स्कैम के आरोपी जेल में बंद अफसर अली को रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया है. रांची पुलिस ने अफसर अली को उस केस में गिरफ्तार किया है, जो सेना की कब्जे वाली भूमि की अवैध तरीके से खरीद-बिक्री से जुड़ा हुआ है. इस संबंध में बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज है. अफसर अली की गिरफ़्तारी के बाद पुलिस ने उससे पूछताछ के लिए कोर्ट से दो दिनों की रिमांड देने का आग्रह किया है. जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है. कोर्ट के आदेश के बाद रांची पुलिस अफसर अली से जेल में पूछताछ करेगी.
अफसर अली फर्जी डीड बनाने के मास्टरमाइंड मोहम्मद सद्दाम का सहयोगी है
अफसर अली फर्जी डीड बनाने के मास्टरमाइंड मोहम्मद सद्दाम का सहयोगी है. ED ने पिछले वर्ष जब अफसर अली के ठिकाने पर छापेमारी की थी तब वहां से कई दस्तावेज और डीड भी बरामद हुए थे. ED भी उससे पूछताछ कर चुकी है. दरअसल रांची नगर निगम के कर संग्रहकर्ता दिलीप शर्मा ने नगर आयुक्त के आदेश पर प्रदीप बागची के विरुद्ध जालसाजी के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि प्रदीप बागची ने फर्जी आधार कार्ड, फर्जी बिजली बिल, फर्जी पोजेशन लेटर दिखाकर दो-दो होल्डिंग ले लिया था. आयुक्त की जांच में सेना के कब्जे वाले जमीन का असली रैयत जयंत कर्नाड मिला था.