Search

रंका थाना में थाना दिवस मनाया गया, दो मामलों का निपटारा

Garhwa :  गढ़वा जिले के रंका थाना में पुलिस अधीक्षक गढ़वा अंजनी कुमार झा के निर्देशानुसार थाना दिवस का आयोजन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुदर्शन कुमार आस्तिक की अध्यक्षता में किया गया. शिविर में रंका थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों ने 4  मामले को रखा, जिसमें से दो मामले को आपसी समझौता से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं रंका थाना प्रभारी की सूझबूझ से सुलझाया जा सका. वहीं  दो अन्य मामले को अंचल अधिकारी की जांच के उपरांत निष्पादित किया जायेगा. उक्त आशय की जानकारी देते हुए रंका थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय ने बताया कि थाना शिविर में आए हुए सभी नागरिकों का सम्मानपूर्वक समझौता कर गंतव्य स्थान के लिए भेज दिया गया. कार्यक्रम के समापन पर सभी नागरिकों को थाना प्रभारी ने धन्यवाद दिया. इस अवसर पर रंका के हल्का कर्मचारी विकास कुमार कपड़दार तथा अलग-अलग गांवों से आये काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें – गढ़वा">https://lagatar.in/garhwa-dr-asjad-honored-with-humanitarian-excellence-award/">गढ़वा

: डॉ. असजद ह्यूमनटेरियन एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp