Search

रिम्स-2 का विरोध करने वालों को पुलिस ने नगड़ी से तीन किलोमीटर दूर ही रोका

कांके रोड में बैरिकेडिंग और सुरक्षा में तैनात जवान.

Ranchi : नगड़ी के खेती वाले जमीन पर रिम्स-2 निर्माण का विरोध तेज होता जा रहा है. विरोध को रोकने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं. कांके रोड में बैरिकेडिंग करके सुरक्षा इंतजाम किये गये हैं. ताकि कोई भी व्यक्ति नगड़ी ना पहुंच सके. जिन नेताओं के बारे में सूचना है कि वह खेत जोतो आंदोलन में शामिल हो सकते हैं, उन्हें हिरासत में ले लिया गया है.

 

 

 

कांके स्थित नगड़ी के जिस जमीन पर रिम्स-2 बनना है, उसके आसपास पुलिस के जवानों की तैनाती है. सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर अग्निशमन वाहन, फायर ब्रिगेड, बुलट प्रुफ वहान, एम्बुलेंस और सैकड़ों जवानों को तैनात किया गया है.

 

Uploaded Image

 

कांके थाना में चार गिरफतार

जानकारी के मुताबिक चार आंदोलनकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार करके कांके थाना में रखा हैं. उनकमें  नगड़ी गांव के विकास उरांव और सीता कच्छप के अलावा नंदी कच्छप व फुलकेरिया टोप्पो का नाम शामिल है.

 

रातू थाना तिलता चौक पर रोका गया

रिम्स टू निर्माण का विरोध करने के लिए रांची के ग्रामीण इलाकों से लोग नगड़ी पहुंचने वाले थे. मांडर व लोहरदगा के आदिवासी समाज और उनके नेताओं को नगड़ी से करीब पांच किमी पहले ही रातू के तिलता चौक पर ही रोक दिया गया.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp