Ranchi : नगड़ी के खेती वाले जमीन पर रिम्स-2 निर्माण का विरोध तेज होता जा रहा है. विरोध को रोकने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं. कांके रोड में बैरिकेडिंग करके सुरक्षा इंतजाम किये गये हैं. ताकि कोई भी व्यक्ति नगड़ी ना पहुंच सके. जिन नेताओं के बारे में सूचना है कि वह खेत जोतो आंदोलन में शामिल हो सकते हैं, उन्हें हिरासत में ले लिया गया है.
नगड़ी में रिम्स-टू निर्माण का विरोध करने की वजह से झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन को उनके आवास पर ही हिरासत में रखा गया है.
— Lagatar News (@lagatarIN) August 24, 2025
उनके आवास पर क्या चल रहा है. pic.twitter.com/ilsx2TUnBO
कांके स्थित नगड़ी के जिस जमीन पर रिम्स-2 बनना है, उसके आसपास पुलिस के जवानों की तैनाती है. सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर अग्निशमन वाहन, फायर ब्रिगेड, बुलट प्रुफ वहान, एम्बुलेंस और सैकड़ों जवानों को तैनात किया गया है.
कांके थाना में चार गिरफतार
जानकारी के मुताबिक चार आंदोलनकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार करके कांके थाना में रखा हैं. उनकमें नगड़ी गांव के विकास उरांव और सीता कच्छप के अलावा नंदी कच्छप व फुलकेरिया टोप्पो का नाम शामिल है.
रातू थाना तिलता चौक पर रोका गया
रिम्स टू निर्माण का विरोध करने के लिए रांची के ग्रामीण इलाकों से लोग नगड़ी पहुंचने वाले थे. मांडर व लोहरदगा के आदिवासी समाज और उनके नेताओं को नगड़ी से करीब पांच किमी पहले ही रातू के तिलता चौक पर ही रोक दिया गया.
Leave a Comment