Boakro: लॉकडाउन के बावजूद चास के धर्मशाला मोड़ बाइपास रोड स्थित कई दुकानों के चोरी छिपे संचालन की सूचना पर कार्रवाई की गई है. प्रशासन इन लोगों के खिलाफ सख्ती से पेश रही है. और चास इलाके में खुली गैर जरुरी दुकानों को बंद कराया गया. आपको बता दें कि प्रशासन को इस संबंध में लागातर शिकायतें मिल रही थी. जिसके बाद आज मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकानदारों को सख्त हिदायत देते हुए दुकानों को बंद कराया गया. इस दौरान कई लोगों को बिना मास्क पहने भी देखा गया. जिसे पुलिस ने डंडा दिखाते हुए चेतावनी देकर छोड़ दिया.
देखिए वीडियो-
इसे भी पढ़ें- बेवजह घर से निकलने वालों के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान
आंशिक लॉकडाउन को लेकर प्रशासन सख्त
आपको बता दें कि पूरे झारखंड में अभी आंशिक लॉकडाउन लगा हुआ है. जिसमें जरूरी वस्तुओं की दुकानों को सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक खोलने की अनुमति है. इसमें ग्रोसरी की दुकानें, सब्जी, फल, दूध, दवा की दुकानों के साथ इमरजेंसी सेवा की दुकानें व होटलों से होम डिलीवरी की सेवाएं व पेट्रोल पंप अपने निर्धारित समय के अनुसार चालू हैं. कोविड के कारण हुई परेशानियों को जानने के बाद भी कुछ लोग इस वायरस को हल्के में ले रहे हैं. लिहाजा पुलिस को इनके खिलाफ सख्त होना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें- कांग्रेस ने दावा किया, सात साल में बैंकों से हुई 5000 अरब की ठगी, RBI की रिपोर्ट का हवाला दिया, मोदी सरकार पर हल्ला बोला