Nirsa : पुलिस की सख्ती के कारण नए साल के दूसरे दिन पहले रविवार को मैथन डैम में बेहद कम संख्या में सैलानी पहुंचे. डैम की तरफ जाने वाले हर रास्ते पर बैरिकेडिंग कर पुलिस एवं सीआईएसएफ के जवान तैनात थे, जिस कारण दो पहिया एवं चार पहिया के साथ डैम की तरफ सैलानी नहीं जा पा रहे थे. कुछ सैलानी पैदल डैम की तरफ जरूर पहुंचे, वह भी बेहद कम संख्या में, जबकि मैथन डैम की सुरक्षा व्यवस्था देखने के लिए खुद एसडीपीओ पीतांबर सिंह खेरवार मैथन पहुंचे एवं नौका चालकों एवं अन्य लोगों को नियम का पालन करने के लिए समझाया.
मालूम हो कि मैथन डैम पर प्रशासन ने कोरोना महामारी को देखते हुए 1 जनवरी एवं 2 जनवरी को धारा 144 लागू की कर दी है, जिस कारण पुलिस सख्त बनी हुई है.
नये साल के पहले रविवार को मैथन डैम के समीप स्थित डीवीसी का मिलेनियम पार्क अमूमन सैलानियों की भीड़ से खचाखच भरा रहता था. जो इस साल महामारी एवं पुलिस की सख्ती के कारण बिल्कुल सुनसान दिखा. पार्क में गिने-चुने लोग ही पहुंच पाए, जिससे स्थानीय दुकानदारों में भी मायूसी छाई रही. दुकानदारों का कहना था कि पुलिस की सख्ती के कारण हमारा रोजगार चौपट हो गया है. कोरोना महामारी की दुहाई देकर पुलिस पर्यटकों को डैम की तरफ जाने से मना करती रही.
यह भी पढ़ें : भटिंडा फॉल में दूसरे दिन भी भीड़ , कोरोना गाइडलाइन का भी दिखा असर