Search

नवादा में पुलिस टीम पर हमला, तीन जवान घायल, 18 गिरफ्तार

Nawada : बिहार में पुलिस पर हमला अब आम बात हो गई है. आए दिन यहां आपराधिक तत्व के लोग पुलिस की टीम पर हमला करते हैं. ताजा मामला नवादा जिले से सामने आ रहा है. यहां गोबिंदपुर थाना क्षेत्र के दर्शन नाला के पास गुरुवार की देर शाम वाहन चेकिंग के दौरान भीड़ ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया, जिसमें तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. इस हमले ने एक बार सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. 

 

बाइक चेकिंग के दौरान भीड़ हुई बेकाबू 

दरअसल झारखंड की ओर से एक बाइक तेज रफ्तार में आ रही थी. पुलिस ने जांच करने के लिए रोका. पूछताछ के दौरान बाइक सवार और पुलिस की तीखी नोकझोंक हो गई. देखते ही देखते बात बिगड़ गई और झड़प शुरू हो गई.

 

मौके पर काफी भीड़ भी इकट्ठा हो गई और उन लोगों ने पुलिस पर लाठी, डंडे और पत्थरों से हमला शुरू कर दिया. इस हमले में आरक्षक सुगंधा सुरभि, सिपाही संजय कुमार और पीएसआई गुलशन कुमार घायल हो गए.

 

गुलशन कुमार की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें सदर अस्पताल रेफर किया गया है. बाकी दो घायल कर्मियों का इलाज गोबिंदपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.

हमलावरों ने छुड़ा ली जब्त बाइक

सिपाही संजय कुमार के अनुसार, जब पुलिस मोटरसाइकिल को जब्त कर थाने ले जा रही थी, तभी भीड़ ने हमला कर वाहन को छुड़ा लिया. आरोप है कि हमला करने वाले नशे में थे और शराब तस्करी से जुड़े हो सकते हैं.

 

पुलिस ने 18 लोगों को किया गिरफ्तार

गोबिंदपुर थाना प्रभारी ने बताया कि कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.  इलाके में सघन छापेमारी कर 18 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस ने साफ किया है कि शराब माफियाओं और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी और किसी भी गुंडागर्दी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp