Search

जैप परिसर में पुलिस वाहनों के साथ तोड़फोड़, कमांडेंट ने लिया जायजा

Ranchi : जैप परिसर में पुलिस वाहनों के साथ तोड़फोड़ की गई. यह घटना बुधवार की देर रात की बतायी जा रही है. बता दें कि डोरंडा थाना क्षेत्र स्थित जैप वन परिसर के बगल में अस्पताल लेन में खड़ी 11 गाड़ियों को असामाजिक तत्वों ने  तोड़ दिया. जिन 11 वाहनों को तोड़ा गया है, उसमें अधिकतर वाहन पुलिस जवानों के है. पुलिस ने आरोपी निखिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया है निखिल कुमार जैप वन का ही रहने वाला है. पढ़ें - पड़ोस">https://lagatar.in/news-from-the-neighborhood-pakistani-maulana-came-in-support-of-nupur-sharma-said-muslim-panelist-first-provoked-nupur/">पड़ोस

से आयी खबर, पाकिस्‍तानी मौलाना नूपुर शर्मा के समर्थन में आये, कहा, मुस्लिम पैनल‍िस्‍ट ने पहले नूपुर को भड़काया
इसे भी पढ़ें - अग्निपथ">https://lagatar.in/why-people-are-calling-agneepath-scheme-as-back-door-entry-scheme/">अग्निपथ

योजना को लोग क्यों कह रहे हैं “बैक डोर एंट्री” स्कीम

कमांडेंट ने किया जायजा

तोड़फोड़ की घटना के बाद गुरुवार को जैप वन के कमांडेंट ने भी घटनास्थल का दौरा किया और पुलिस को निर्देश दिया. जैप वन के कमांडेंट वाईएस रमेश ने घटनास्थल का दौरा किया और वहां रहने वाले जवानों से भी बातचीत की. इसके बाद थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि असामाजिक तत्वों को चिन्हित करें और उनकी गिरफ्तारी की कार्रवाई करें. इसे भी पढ़ें - हवाई">https://lagatar.in/air-fuel-prices-hiked-by-16-3-per-cent-travel-may-become-costlier-by-15-per-cent/">हवाई

ईंधन की कीमतों में 16.3 फीसदी का इजाफा, 15 फीसदी महंगी हो सकती है यात्रा! [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp