Search

पुलिस विद्यार्थियों की आवाज को दबाना चाहती है : AISF

Medininagar (Palamu): एआईएसएफ ने अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर पूर्व घोषित नीलांबर-पीतांबर यूनिवर्सिटी घेराव कार्यक्रम किया था, जिसे पुलिस ने विफल कर दिया. जैसे ही छात्र नेता एनपीयू परिसर के बाहर पहुंचे पुलिस सभी को गिरफ्तार कर शहर थाने ले गई. हालांकि बाद में गिरफ्तार किये गए छात्र नेताओं को छोड़ दिया गया. जिलाध्यक्ष विदेशी पांडेय ने कहा कि यह एनपीयू प्रशासन का तानाशाही रवैया है. पुलिस विद्यार्थियों की आवाज को दबाना चाहती है. कहा कि गिरफ्तारी से डरने वाले नहीं है. भविष्य में मांगों को लेकर उग्र आंदोलन करेंगे. इसे भी पढ़ें-  खालिस्तान">https://lagatar.in/threats-from-khalistan-supporters-supreme-court-lawyers-got-a-call-dont-help-modi/">खालिस्तान

समर्थकों की धमकी : सुप्रीम कोर्ट के वकीलों को आया फोन,मोदी की मदद न करें         

एक्स रेगुलर छात्रों को प्रमोट करने की मांग

कहा कि कोरोना का गाइडलाइन केवल छात्रों के लिए ही है क्या. झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री विजय जुलूस निकाल रहे हैं. उस पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए. AISF की पांच सूत्री मांगों में 2018–21 और 2019–23 के एक्स रेगुलर छात्रों को प्रमोट करने, विश्वविद्यालय परिसर में आंदोलन करने पर रोक को वापस लेने, छात्रों की समस्याओं को देखते हुए अविलंब छात्र संघ चुनाव कराने और एनपीयू समेत सभी कॉलेजों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस मशीन लगाने की मांगें शामिल हैं. मौके पर कौशल किशोर पांडेय, काजल कुमारी, अभिषेक तिवारी, अंजली कुमारी, बबलू सिंह, अनील कुमार, नेहा रानी, सोनाली कुमारी, ज्योति तिवारी और रूपेश पाठक समेत कई विद्यार्थी शामिल थे. इसे भी पढ़ें- रक्षा">https://lagatar.in/defense-minister-rajnath-singh-got-corona-quarantined-himself-at-home/">रक्षा

मंत्री राजनाथ सिंह को हुआ कोरोना, खुद को घर पर किया क्वारंटाइन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp