Ranchi : झारखंड में जेल से जमानत पर छूटे अपराधियों और कैदियों की जानकारी जुटाने के लिए पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग दी जाएगी. अनुसंधान प्रशिक्षण विद्यालय, होटवार (रांची) से पुलिसकर्मियों को ऑनलाइन ट्रेनिंग दी जायेगी. इसमें बताया जायेगा कि ई-प्रिजन सिस्टम से अपराधियों की जानकारी कैसे डाउनलोड करते हैं.
गौरतलब है कि झारखंड डीजीपी ने पिछले कुछ वर्षों में जमानत पर छूटे अपराधियों और कैदियों की ई-प्रिजन डिटेल डाउनलोड करने को लेकर विशेष ट्रेनिंग कराने का निर्देश दिया है. जारी निर्देश में कहा गया है कि गंभीर प्रवृत्ति के अपराधी, जो विगत वर्षों में जेल से जमानत पर हैं, उनसे संबंधित जानकारी ई-प्रिजन सिस्टम से डाउनलोड करने के लिए पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग दिया जाये. इस ट्रेनिंग में राज्य के सभी आईजी, डीआईजी, जिले के एसपी और सीसीटीएनएस के तकनीकी स्टाफ शामिल होंगे.