सरायकेला के बाबूडीह में दो मोटरसाइकिल में हुई आपसी भिड़ंत, पुलिसकर्मी व बैंककर्मी घायल

Saraikela : सरायकेला अंचल अंतर्गत सरायकेला-कांड्रा मुख्य मार्ग पर बाबूडीह में शुक्रवार सुबह दो मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई. जिसमें दोनों बाइक चालक घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से रोड एंबुलेंस से दोनों घायलों को उपचार के लिए सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है. घटना की मिली जानकारी के अनुसार बैंक कर्मी सत्यजीत प्रसाद साह (28 वर्षीय) सरायकेला से मानगो ड्यूटी के लिए जा रहा था, जबकि दूसरा बाइक चालक पुलिसकर्मी जयकुमार सिंह पुलिस लाइन से सरायकेला की ओर आ रहा था, इसी दौरान बाबूडीह में दोनों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई. जिसमें दोनों बुरी तरह से घायल हो गए. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद सरायकेला पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी हासिल की, जिसके बाद दोनों मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में करते हुए दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. [wpse_comments_template]
Leave a Comment