Search

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर स्लोगन बैज लगाकर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी

  Ranchi : पुरानी पेंशन योजना का लाभ सभी पुलिसकर्मियों को चाहिए. इसे लेकर आज बुधवार को पुलिसकर्मी स्लोगन बैज लगाकर ड्यूटी कर रहे हैं. गौरतलब है कि 13 दिसंबर को पुरानी पेंशन बहाली को लेकर झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन ने पुलिसकर्मियों से स्लोगन बैज लगाकर ड्यूटी करने की अपील की थी. झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए प्रस्तावित आंदोलन की रूपरेखा से अवगत कराते हुए सदस्यों से नैतिक समर्थन की मांग की थी. इसे भी पढ़ें : निलंबित">https://lagatar.in/action-against-suspended-dsp-anoop-kumar-raid-on-locations-of-ranchi-patna-and-gaya/">निलंबित

डीएसपी अनूप कुमार के खिलाफ कार्रवाई, रांची, पटना और गया के ठिकानों पर छापेमारी

  एसोसिएशन के सदस्यों को मिलेगा लाभ

झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन की बैठक में कहा गया कि पुरानी पेंशन बहाली की मांग पूरी होने पर एसोसिएशन के बहुत सारे सदस्यों को इसका लाभ मिलेगा. इसलिए एसोसिएशन की केंद्रीय कमेटी की ओर से प्रस्तावित प्रथम चरण के आंदोलन में (15 और 16 दिसंबर 2021)  स्लोगन बैज लगाकर ड्यूटी देने की अपील  पुलिस कर्मियों से की जा रही है. कहा गया कि एनएसओपीएस के प्रथम चरण के आंदोलन को नैतिक समर्थन प्रदान किया गया है. इसे भी पढ़ें : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-15-december-2021/">सुबह

की न्यूज डायरी।15 दिसंबर।पारा शिक्षकों के लिए खुशखबरी।मदरसा नियमों में शिथिलता।भीषण हादसे में 4 की मौत।बनारस से देश के विकास का रोडमैप।समेत कई खबरें और वीडियो
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp