11 जिलों के पुलिसकर्मी झारखंड पुलिस मुख्यालय में कार्य करने को इच्छुक

Ranchi : झारखंड पुलिस मुख्यालय में राज्य के 11 जिलों और विभिन्न इकाइयों में कार्यरत 43 पुलिसकर्मी कार्य करने को इच्छुक है. सभी ने मुख्यालय में प्रतिनियुक्त के लिए आवेदन दिया है. जिन जिलों के पुलिसकर्मियों ने आवेदन दिया है, उनमें सिमडेगा, हजारीबाग, लोहरदगा, गुमला, सरायकेला, चतरा, बोकारो, गिरिडीह, पलामू, चाईबासा और लातेहार जिला शामिल है. इसके अलावा रेल जमशेदपुर, रेल धनबाद, सीटीसी मुसाबनी, आईटीएस में पदस्थापित पुलिसकर्मियों ने भी मुख्यालय में प्रतिनियुक्ति के आवेदन किया है. इंटरव्यू के बाद इन पुलिसकर्मियों को झारखंड पुलिस मुख्यालय में प्रतिनियुक्त किया जायेगा.
Leave a Comment