Search

उग्रवाद क्षेत्र ने पोस्टेड पुलिसकर्मियों को दिया जाएगा मनचाहा पोस्टिंग: डीजीपी

Ranchi: उग्रवाद क्षेत्र ने पोस्टेड पुलिसकर्मियों को उनके पसंद के जगह पर पोस्टिंग दी जाएगी. यह बातें डीजीपी अनुराग गुप्ता ने गुरुवार को पुलिस एसोसिएशन केंद्रीय कार्यालय पुलिस एसोसिएशन के चुनाव के मध्य नजर हुए उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान कही. इस संबंध में झारखंड पुलिस एसोसिएशन संयुक्त सचिव प्रत्याशी राकेश पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि डीजीपी अनुराग गुप्ता ने अपने अभिभाषण में सभी पुलिस पदाधिकारी को यह बताया कि आप जहां भी कार्यरत हैं, वहां सर्वप्रथम अपने काम से आम-जनों को हर्षित करें,महिलाओं का सम्मान करें उनकी बातों को सुने किसी भी कांड के अनुसंधान में किसी के प्रभाव में नहीं आकर निष्पक्ष नियम संगत कार्यों का निष्पादन करें. कहा कि आप सभी पुलिस पदाधिकारी के समस्याओं को सुनने के लिए मैं बैठा हूं, ट्रांसफर पोस्टिंग के बारे में महोदय ने उदारता दिखाते हुए यह संदेश दिया की जो लोग उग्रवाद क्षेत्र में उन्हें मनचाहा पोस्टिंग दिया जाएगा.

सिपाही से लेकर डीएसपी तक के प्रमोशन में मेरे समय में देरी नहीं होगी

मानवीय संवेदना के आधार पर डीजीपी ने कहा कि जैसे हम स्वयं अपने प्रमोशन के लिए एक दिन भी देरी नहीं करते हैं, इस तरह सिपाही से लेकर डीएसपी तक के प्रमोशन में मेरे समय में देरी नहीं होगा और समय से सभी को प्रमोशन दिया जाएगा. डीजीपी के द्वारा पुलिस एसोसिएशन के मंच से झारखंड पुलिस एसोसिएशन के सभी सदस्यों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई. इसे भी पढ़ें -बीजेपी">https://lagatar.in/bjp-state-president-babulal-marandi-targeted-the-government-said-government-failed-in-the-protection-of-hindus/">बीजेपी

प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सरकार पर साधा निशाना, कहा – हिंदुओं की सुरक्षा में सरकार विफल

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp