सरकार की पहल, मुस्लिम कम्युनिटी को वैक्सीनेशन के लिए जागरुक करने का जिम्मा सलमान खान को सौंपा
गलत आचरण की वजह से खाकी को कर रहे दागदार
10 जनवरी 2021: जामताड़ा जिले की पुलिस के द्वारा अवैध वसूली करने का वीडियो वायरल हुआ था. वायरल हुए वीडियो में देखा जा रहा था, कि पीसीआर वैन जिसका नंबर जिसका नंबर JH 21/E 7217 है, उसमें सवार पुलिसकर्मियों के द्वारा मछली लोड पिकअप वैन के चालक से अवैध वसूली किया जा रही थी. इस मामले में पुलिस मुख्यालय ने कार्रवाई का आदेश दिया था. 01 मार्च 2021: रांची में पीसीआर 28 के पुलिसकर्मियों पर एक पशु गाड़ी को पैसा लेकर छोड़ दिया था. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा ने पीसीआर 28 के सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया था. 6 जून 2021: सिमडेगा में पीसीआर वैन में तैनात कुछ पुलिस कर्मियों के द्वारा रात में मालवाहक वाहन से अवैध वसूली करने का वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद एसपी ने प्रथम दृष्टया जांच में दोषी पाए गए पांच पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था. 25 जुलाई 2021: रांची के दलादली चौक रिंग रोड में पीसीआर-29 के पुलिसकर्मियों द्वारा ट्रक चालक से पैसे की मांग किए जाने से संबंधित वायरल वीडियो हुआ था. जिसके बाद एसएसपी सुरेंद्र झा ने पीसीआर-29 के सभी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था. 9 दिसंबर 2018: जमशेदपुर के बिष्टुपुर में खरकई ब्रिज पर पैसे लेकर रात को भारी वाहनों को पार कराने के आरोप में एसएसपी अनूप बिरथरे ने तीन पुलिसकर्मियों एएसआइ सत्येंद्र कुमार सिंह, जवान परसुराम व सुरेंद्र कुमार राम को सस्पेंड कर दिया था. सभी पुलिसकर्मी पीसीआर वैन-7 में पदस्थापित थे. 29 अगस्त 2018: पाकुड़ जिले के पाकुड़िया थाने के सहायक अवर निरीक्षक सहित छह पुलिसकर्मियों को एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल ने निलंबित कर दिया था. इन पुलिसकर्मियों पर पीसीआर वैन खड़ी कर वाहन चालकों से वसूली किए जाने का आरोप था. वीडियो वायरल होने पर यह कार्रवाई की गई थी. इसे भी पढ़ें – एक">https://lagatar.in/one-crore-rewarded-naxalite-prashant-boses-wife-sheela-marandi-admitted-to-rims/">एककरोड़ के इनामी नक्सली प्रशांत बोस की पत्नी शीला मरांडी रिम्स में भर्ती, आया था मिर्गी का दौरा [wpse_comments_template]
Leave a Comment