Search

तीन माह पहले तबादला हुए पुलिसकर्मियों को नहीं किया जा रहा विरमित, मुख्यालय ने जारी किया आदेश

Ranchi :  तीन महीने पहले तबादला हुए पुलिसकर्मियों को विरमित नहीं किया जा रहा है. इसको लेकर झारखंड पुलिस मुख्यालय ने जिले के एसपी के अलावा स्पेशल ब्रांच,सीआईडी, एटीएस, सीटीसी मुसाबनी, एसआईआरबी एसपी को आदेश जारी किया है. जारी आदेश में कहा है कि पुलिस मुख्यालय के आदेश के माध्यम से पिछले तीन महीने के अंदर जिला और इकाई में पदस्थापित हवलदार सिपाही को अलग-अलग जिला इकाई में स्थानांतरित करते हुए पदस्थापित किया गया है. लेकिन वैसे पुलिसकर्मियों को विरमित कर भौतिक रूप से प्रस्थान कराये जाने के लिए अनुपालन पुलिस मुख्यालय को अब तक नहीं मिला है. इसलिए निर्देश दिया जाता है कि जिन पुलिसकर्मियों को स्थानांतरित जिला में विरमित नहीं किया गया है, उन्हें दो दिनों के अंदर स्थानांतरित जिला इकाई के लिए विरमित कर पुलिस मुख्यालय को जानकारी उपलब्ध कराये.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp