Vaishali: वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने स्टीकर लगी कार से शराब जब्त किया. कार से पुलिस को भारी मात्रा में विदेशी शराब मिला. गिरफ्तार युवक की पत्नी बिहार पुलिस में सिपाही बताई जाती है. घटना महनार थाना क्षेत्र की है, जहां पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी. पुलिस के जब स्टीकर वाली गाड़ी को चेक किया तो उसमें 535 लीटर विदेशी शराब मिली, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. जिसके बाद दो शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया. दोनों कारोबारी की पहचान देसरी थाना क्षेत्र के रहने वाले अशोक प्रसाद के पुत्र विकास कुमार के रूप में हुआ है. जिसकी पत्नी जेल पुलिस औरंगाबाद में सिपाही के पद पर तैनात है. जिसके नाम पर गाड़ी है.
वहीं दूसरे की पहचान हाजीपुर के नगर थाना क्षेत्र के जढुआ निवासी राजू शर्मा के पुत्र रवि कुमार के रूप में की गई है. पुलिस ने बताया कि दोनों पुलिस की स्टीकर लगी कार का प्रयोग दूसरे राज्यों से शराब की खेप मंगाने और पहुंचाने के लिए करते थे. जिसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने उन्हें पकड़ने के लिए चेकिंग लगाई थी. पूछताछ में उन्होंने बताया कि शराब को सिलीगुड़ी से शराब लेकर डिलेवरी देने समस्तीपुर जिला के शाहपुर पटोरी शराब का डिलेवरी देना जा रहा था. अब पुलिस दोनों से पूछताछ करने में लगी हुई है तो शराब सिंडिकेट को भी पुलिस खंगालने में लगी हुई है. वैशाली एसपी हरकिशोर राय ने कहा कि महनार थाने की पुलिस के द्वारा वाहन जांच किया जा रहा था. इसी दौरान दूसरा कारोबारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. जिसके पास शराब बरामद हुआ.
इसे भी पढ़ें – भाजपा अपने आंतरिक सर्वे में मिल्कीपुर हार रही थी, इस कारण टले चुनाव : अखिलेश यादव
[wpse_comments_template]