Lohardaga: झारखंड पीपुल्स पार्टी लोहरदगा जिला इकाई के तत्वावधान में लोहरदगा ब्लॉक स्थित अवंतिका सभागार में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित झारखंड आंदोलनकारी पूर्व विधायक एवं झारखंड पीपुल्स पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सूर्य सिंह बेसरा ने अपने संबोधन में कहा कि 2024 के झारखंड विधानसभा चुनाव में लोहरदगा में राजनीतिक परिवर्तन होगा और झारखंड की तस्वीर बदलेगी. कहा कि अलग झारखंड राज्य की स्थापना हुए 24 वर्ष बीत गये. राज्य में अभी तक बहुत सारे मुख्यमंत्री बदले, किंतु झारखंड की तस्वीर नहीं बदली. इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि यहां के नेता सिर्फ अपना और अपने लोगों के विकास में मशगूल रहे. झारखंड की गरीब जनता पर उनका ध्यान गया ही नहीं.
राष्ट्रीय पार्टियों ने झारखंड को चारागाह बना डाला
राष्ट्रीय पार्टियों पर कटाक्ष करते हुए बेसरा ने कहा कि केंद्रीय पार्टियों ने झारखंड को चारागाह और प्रयोगशाला बनाकर छोड़ दी. निर्दलीय जीतने वाला एक व्यक्ति भी यहां का मुख्यमंत्री बन सकता है ऐसा उदाहरण देश के किसी भी राज्य में देखने को नहीं मिलेगा. उन्होंने आजसू पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आजसू पार्टी का गठन हमलोगों ने छात्रों के कल्याण के लिए झारखंड स्टूडेंट यूनियन के नाम से किया था. इसका मकसद था कि छात्रों की समस्याओं का निदान करते हुए शिक्षा की उचित व्यवस्था की जाए. परंतु आजसू के वर्तमान सुप्रीमो ने इस पार्टी का स्वरूप हीं छल से बदल दिया. बेसरा ने कहा कि 10 क्षेत्रीय पार्टी को मिलाकर हमलोगों ने एक नई पार्टी जनमत का निर्माण सबके सहमत से किया है और तीसरे विकल्प के रूप में आने वाले विधानसभा चुनाव में सभी 81सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. झापीपा के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष लोहरदगा के पूर्व लोकप्रिय विधायक झारखंड आंदोलनकारी स्वर्गीय कमल किशोर भगत के छोटे भाई और लोहरदगा विधानसभा के भावी प्रत्याशी अनिल कुमार भगत ने कहा कि मैं अपनी इच्छा से चुनाव लड़ने के लिए लोहरदगा में नहीं आया हूं. मेरे बड़े भैया स्व कमल किशोर भगत की आत्मा ने मुझे यहां भेजा है. यहां की जनता की पुकार सुनकर मैं चुनाव लड़ने के लिए आया हूं. उन्होंने कहा कि मैं महिला, पुरुष, बेरोजगारों के लिए लघु उद्योग के तहत 10 हजार युवक-युवतियों को घर बैठे रोजगार उपलब्ध कराऊंगा. जिससे प्रत्येक व्यक्ति 15 से 20 हजार रुपये प्रतिमाह घर बैठे अर्जित करेंगे .
इन्होंने थामा झापीपा का दामन
आजसू पार्टी के लोहरदगा कार्यकारी जिलाध्यक्ष राम नारायण प्रसाद, जिला प्रधान महासचिव विलियम कुजूर, जिला उपाध्यक्ष विपिन सिंह, उपाध्यक्ष प्रदीप ठाकुर, जिला प्रवक्ता रामचंद्र गिरि, पेशरार प्रखंड प्रभारी सह जिला कोषाध्यक्ष संजू सिंह,जिला सचिव महिला मोर्चा सीता देवी किस्को प्रखंड सचिव मनोज उरांव समेत सैकड़ों लोगों ने आजसू पार्टी को छोड़कर झारखंड पीपुल्स पार्टी का दामन थामा. जिसे केंद्रीय अध्यक्ष सूर्य सिंह बेसरा और केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अनिल कुमार भगत के द्वारा पार्टी में विधिवत अंगवस्त्र और माला पहनाकर शामिल किया गया. मंच का संचालन रामचंद्र गिरि और अध्यक्षता अनिल कुमार भगत द्वारा की गई जबकि नवनियुक्त जिलाध्यक्ष विपीन सिंह ने कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की.
इसे भी पढ़ें – कोलकाता हत्याकांड : जूनियर डॉक्टरों का आंदोलन जारी, बंगाल में 10 दिनों से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित
[wpse_comments_template]