Search

बिहार में औरंगजेब पर सियासी विवाद, जेडीयू विधायक ने अपनी पार्टी के नेता के खिलाफ खोला मोर्चा

Patna :  महाराष्ट्र के बाद अब बिहार में मुगल शासक औरंगजेब की तारीफ करने के मुद्दे पर सियासी घमासान मच गया है. जेडीयू के विधायक डॉ. संजीव ने अपनी ही पार्टी के नेता खालिद अनवर के खिलाफ मोर्चा खोला है. उन्होंने कहा है कि औरंगजेब की तारीफ करने वाले को पाकिस्तान भेज देना चाहिए. डॉ संजीव ने इस बात पर जोर दिया कि औरंगजेब का महिमामंडन करना बेहद गलत है.

क्रूर शासक की तारीफ करने वाले को पाकिस्तान भेज देना चाहिए

औरंगजेब के बारे में बात करते हुए जेडीयू विधायक डॉ. संजीव ने कहा कि वह एक बेहद क्रूर शासक था. उन्होंने यह भी कहा कि अगर आज के जमाने में औरंगजेब होता, तो भारत सरकार उसे फांसी की सजा देती. विधायक ने आरोप लगाया कि वह हिंदू विरोधी था. उसने हिंदुओं को मरवाया था. जो भी व्यक्ति उस क्रूर शासक की तारीफ करता है, उसे पाकिस्तान, बांग्लादेश या गाजा पट्टी भेज देना चाहिए. उन्होंने औरंगजेब के नाम पर जो शहर है, उसका नाम बदलने की भी बात कही.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp