Search

झारखंड में सियासी संकट, लेकिन रांची में मौजूद नहीं है भाजपा का एक भी बड़ा नेता

Ranchi : झारखंड में सियासी उथल-पुथल मचा हुआ है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले को लेकर सबकी नजरें निर्वाचन आयोग पर टिकी है. ऐसे समय में भाजपा का कोई भी बड़ा नेता रांची में मौजूद नहीं है. दीपक प्रकाश और बाबूलाल मरांडी समेत सभी बड़े नेता और पार्टी के पदाधिकारी गिरिडीह में हैं. गिरिडीह के मधुबन में भाजपा का प्रशिक्षण शिविर शुरू हो चुका है. 3 दिन तक भाजपा के सभी बड़े नेता यहां डटे रहेंगे. भाजपा की इस पाठशाला में पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों को संगठन को मजबूत करने समेत 15 विषयों की जानकारी दी जा रही है. पढ़ें - माओवादियो">https://lagatar.in/arms-supply-case-to-maoists-nia-is-interrogating-five-naxalites-including-a-reward-of-one-lakh/">माओवादियो

को हथियार सप्लाई मामला :  दस लाख का इनामी समेत पांच नक्सलियों से एनआईए कर रही पूछताछ
इसे भी पढ़ें - लातेहार">https://lagatar.in/latehar-suddenly-a-herd-of-elephants-came-in-front-of-the-train-the-loco-pilot-intelligently-saved-everyones-life/">लातेहार

: अचानक ट्रेन के सामने आया हाथियों का झुंड, लोको पायलट ने सूझबूझ से बचायी सभी की जान https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/bjp-neta.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

प्रशिक्षण शिविर में करीब 300 नेता शामिल होंगे 

29 अगस्त तक चलने वाले प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिलीप सैकिया और प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने किया. शिविर में पार्टी के सांसद, विधायक, प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, विशेष आमंत्रित सदस्यों के साथ विभिन्न मोर्चों  के प्रदेश अध्यक्ष, विभाग, प्रकोष्ठ, प्रकल्प के प्रदेश संयोजक समेत करीब 300 नेता शामिल हैं. इसे भी पढ़ें - BREAKING">https://lagatar.in/breaking-two-buses-reached-cms-residence-mlas-will-leave-for-chhattisgarh/">BREAKING

: सीएम आवास पहुंची दो बसें, छत्तीसगढ़ के लिए रवाना होंगे विधायक! 

संगठन को मजबूत करने का दे रहे मंत्र

प्रशिक्षण शिविर में दीपक प्रकाश, दिलीप सैकिया विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, राष्ट्रीय संगठन भी सतीश, केंद्रीय प्रशिक्षण प्रभारी डॉ मुरलीधर राव, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, प्रदेश संगठन प्रशिक्षण विभाग के केंद्रीय सदस्य हेमंत गोस्वामी,पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधा मोहन सिंह, डॉ रविन्द्र कुमार राय, डॉ दिनेशानंद गोस्वामी पदाधिकारियों को संगठन को मजबूत करने का मंत्र दे रहे हैं. इसे भी पढ़ें - मुकेश">https://lagatar.in/mukesh-ambani-bought-the-most-expensive-house-in-dubai-knowing-the-price-will-blow-his-senses/">मुकेश

अंबानी ने दुबई का सबसे महंगा घर खरीदा, कीमत जानकर उड़ जायेंगे होश [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp