इसे भी पढ़ें : राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-attacked-pm-modi-people-forced-to-sleep-hungry-the-country-is-uniting-against-injustice/">राहुलIt was my responsibility to discuss with the PCC chief, his team & our "Panj Pyare"(Navjot Singh Sidhu+ 4 working presidents). Sidhu has told me that the discussions over polls, organizational structure will be geared up... Rest assured, PCC is working: Harish Rawat, Congress pic.twitter.com/86pbfOMOPi
">https://t.co/86pbfOMOPi">pic.twitter.com/86pbfOMOPi
— ANI (@ANI) August">https://twitter.com/ANI/status/1432782714814427142?ref_src=twsrc%5Etfw">August
31, 2021
गांधी ने पीएम मोदी पर हल्ला बोला, जनता भूखे पेट सोने पर मजबूर, अन्याय के खिलाफ देश एकजुट हो रहा है
मैं माफी मांगता हूं और शब्दों को वापस लेता हूं
पंजाब में पार्टी की घमासान को शांत कराने के इरादे से पहुंचे रावत ने सफाई दी कि मैंने पंज प्यारे शब्द का इस्तेमाल सम्मानित व्यक्ति के लिए संदर्भ के तौर पर किया, लेकिन फिर भी अगर मेरे शब्दों से किसी की भावनाएं आहत हुईं हो तो मैं माफी मांगता हूं और शब्दों को वापस लेता हूं. कहा कि प्रायश्चित के लिए मैं अपने उत्तराखंड में जाकर गुरुद्वारे में झाड़ू लगाऊंगा. जान लें कि कांग्रेस पार्टी के अंदर जारी घमासान को शांत कराने के इरादे से चंडीगढ़ पहुंचे रावत ने पीसीसी चीफ नवजोत सिंह सिद्धू और चार कार्यकारी अध्यक्षों पंज प्यारे कहते हुए कहा था कि उनसे चर्चा करना मेरी जिम्मेदारी है. इसे भी पढ़ें : ">https://lagatar.in/former-cji-sa-bobde-met-rss-chief-mohan-bhagwat-also-news-of-going-to-hedgewars-house/">राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत से मिले पूर्व CJI एसए बोबडे, हेडगेवार के घर जाने की भी खबर
Leave a Comment