Search

पंज प्यारे के इस्तेमाल पर सियासी पारा चढ़ा, रावत ने मांगी माफी, कहा, प्रायश्चित करूंगा,  गुरुद्वारे में लगाऊंगा झाड़ू

Chandigarh :  पंजाब कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष   नवजोत सिंह सिद्धू  और चार कार्यकारी अध्यक्षों को पंज प्यारे कहकर संबोधित करना कांग्रेस के सीनियर नेता और पार्टी के पंजाब प्रभारी हरीश रावत  को भारी पड़ गया. खबर है कि  पंज प्यारे शब्द के इस्तेमाल पर राज्य में सियासी पारा चढ़ने के बाद रावत ने माफी मांग ली है. बता दें कि पंज प्यारे शब्द को लेकर शिरोमणि अकाली दल द्वारा आपत्ति दर्ज कराई गयी थी.     इसे भी पढ़ें    :  राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-attacked-pm-modi-people-forced-to-sleep-hungry-the-country-is-uniting-against-injustice/">राहुल

गांधी ने पीएम मोदी पर हल्ला बोला, जनता भूखे पेट सोने पर मजबूर, अन्याय के खिलाफ देश एकजुट हो रहा है

मैं माफी मांगता हूं और शब्दों को वापस लेता हूं

पंजाब में पार्टी की घमासान को शांत कराने के इरादे से पहुंचे रावत ने सफाई दी कि  मैंने पंज प्यारे शब्द का इस्तेमाल सम्मानित व्यक्ति के लिए संदर्भ के तौर पर किया,  लेकिन फिर भी अगर मेरे शब्दों से किसी की भावनाएं आहत हुईं हो तो मैं माफी मांगता हूं और शब्दों को वापस लेता हूं. कहा कि  प्रायश्चित के लिए मैं अपने उत्तराखंड में जाकर गुरुद्वारे में झाड़ू लगाऊंगा. जान लें कि  कांग्रेस पार्टी के अंदर जारी घमासान को शांत कराने के इरादे से चंडीगढ़ पहुंचे रावत ने पीसीसी चीफ नवजोत सिंह सिद्धू और चार कार्यकारी अध्यक्षों पंज प्यारे कहते हुए कहा था कि उनसे चर्चा करना मेरी जिम्मेदारी है.     इसे भी पढ़ें    :  ">https://lagatar.in/former-cji-sa-bobde-met-rss-chief-mohan-bhagwat-also-news-of-going-to-hedgewars-house/">

 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत से मिले पूर्व CJI एसए बोबडे,  हेडगेवार के घर जाने की भी खबर

हरीश रावत को पता होना चाहिए कि सिखों के लिए पंज प्यारे का क्या महत्व है 

उन्होंने सिद्धू और उनके समर्थकों के साथ मुलाकात की थी.  इसके बाद कैप्टन अमरिंदर के साथ भी मुलाकात होनी थी. अपनी सफाई में रावत ने कहा कि कभी-कभी आदर के शब्द पर आपत्ति हो जाती है.  शिरोमणि नेता दलजीत सिंह चीमा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि हरीश रावत को पता होना चाहिए कि सिखों के लिए पंज प्यारे का क्या महत्व है. यह कोई मजाक नहीं है, उन्हें माफी मांगनी चाहि.  चीमा ने कहा कि मैं पंजाब सरकार से अपील करता हूं कि रावत के खिलाफ केस दर्ज करें. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp