Search

झामुमो विधायक समीर मोहंती की वायरल चिट्ठी से सियासी हलचल

Ranchi : झामुमो विधायक समीर मोहंती की वायरल चिट्ठी से सियासी हलचल मच गई है. इसपर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने फॉरेंसिक जांच की मांग की है. बाबूलाल ने कहा कि इस मामले की जांच चुनाव आयोग को करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि चुनाव में 95 लाख तक ही प्रत्याशी खर्च कर सकते हैं. इतनी बड़ी रकम बांटने का काम झामुमो और कांग्रेस द्वारा किया जा रहा है. झामुमो विधायक समीर मोहंती ने कांग्रेस नेता के ऊपर चुनाव बूथ प्रबंधन का पैसा गबन करने का आरोप लगाया है. वहीं वायरल हो रही चिट्ठी को समीर मोहंती ने फर्जी बताया है और आरोपों से इंकार कर दिया है. साथ ही इस पूरे प्रकरण से समीर मोहंती ने अपना पलड़ा झाड़ लिया है. इसे भी पढ़ें -चुनाव">https://lagatar.in/election-commission-denies-hacking-allegations-says-evms-are-not-unlocked-by-any-otp-not-connected-to-any-device/">चुनाव

आयोग का हैकिंग के आरोपों से इनकार, कहा, ईवीएम किसी OTP से अनलॉक नहीं होती,  किसी डिवाइस से कनेक्ट नहीं होती

क्या है पूरा मामला

दरअसल समीर मोहंती का एक पत्र वायरल हो रहा है. जिसमें लोकसभा चुनाव में जमशेदुपर से झामुमो प्रत्याशी समीर मोहंती ने कहा है कि कांग्रेस द्वारा गठबंधन धर्म का पालन नहीं किया है. हर बूथ में 6 हजार रुपये देने जाने थे, लेकिन 4 हजार रुपये ही दिए गए. यह मामला और भी पुख्ता हो जाता है क्योंकि लेटर हेड में समीर मोहंती का नाम है. पत्र में उनका हस्ताक्षर और मुहर है. समीर मोहंती फिलहाल बहरागोड़ा के विधायक हैं. लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के झामुमो प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरे थे. लेकिन उन्हें बीजेपी के विद्युत वरण महतो ने भारी अंतर से पराजित किया था. इसे भी पढ़ें - पलामू:">https://lagatar.in/two-arrested-in-saryu-murder-case-mastermind-woman-absconding/">पलामू:

सरयू हत्याकांड में दो गिरफ्तार, मास्टरमाइंड महिला फरार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp