कांग्रेस सपा के हौंलले बुलंद
सपा प्रमुख और कन्नौज के सांसद अखिलेश यादव ने पहले ही अपनी करहल विधानसभा सीट खाली कर दी है. लोकसभा चुनाव में औसत से कम प्रदर्शन के बाद यह भाजपा के लिए यह प्रतिष्ठा की लड़ाई होने जा रही है. दूसरी ओर सपा और कांग्रेस ने भी इसकी तैयारी कर रखी है. लोकसभा चुनाव में आशा से अधिक सीटें हासिल होने के बाद दोनों पार्टियों के हौंसले बुलंद हैं.इन सीटों पर उपचुनाव
सीटें जिन पर उपचुनाव होंगे, वे हैं कैथेरी, जिसके विधायक लाल जी वर्मा भाजपा के रितेश पांडे को हराकर अंबेडकरनगर से सांसद बने हैं. अन्य सीटें जिनमें कुंदरकी (मुरादाबाद), खैर (अलीगढ़), सदर (गाजियाबाद), फूलपुर (प्रयागराज), मीरापुर और मझवा (मिर्जापुर) शामिल हैं. इसे भी पढ़ें-Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-resolved-to-sacrifice-ego-pride-and-evil-on-bakrid/">Jamshedpur: बकरीद पर अहंकार, घमंड एवं बुराई की कुर्बानी देने का लिया संकल्प [wpse_comments_template]
Leave a Comment