Search

अतिक्रमण पर सियासी घमासान: JMM का पलटवार, भ्रम फैला रहे बाबूलाल, असली अतिक्रमणकारी है भाजपा

Ranchi:  झारखंड में अतिक्रमण के नाम पर सियासी घमासान मचा हुआ है. भाजपा और झामुमो इस मसले पर आमने-सामने है. झामुमो प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी को निशाने पर लिया है. कहा कि मरांडी मुद्दों की तलाश में रांची में सक्रियता दिखा रहे हैं, लेकिन उनकी बयानबाजी से भ्रम फैल रहा है.

 

केंद्र सरकार के निर्देश पर कार्रवाई

भट्टाचार्य ने कहा कि एचईसी इलाके में अतिक्रमण हटाने का निर्णय राज्य सरकार का नहीं, बल्कि भारत सरकार के भारी उद्योग मंत्रालय और साउथ ईस्टर्न रेलवे के निर्देश पर लिया गया है. उन्होंने सवाल उठाया कि जब आदेश केंद्र सरकार की ओर से आया है तो मरांडी ने भारी उद्योग मंत्रालय और रेलवे को पत्र क्यों नहीं लिखा.

 

असली अतिक्रमणकारी कौन?

भट्टाचार्य ने आरोप लगाया कि असली अतिक्रमणकारी भाजपा है, जो कॉरपोरेट घरानों के हित में खड़ी रहती है. उन्होंने कहा कि जेएमएम सरकार ने विस्थापन आयोग बनाया है और राज्य में विस्थापन की पीड़ा को समझती है, जबकि भाजपा केवल अपने हितों की रक्षा करती है.

 

सीएम आवास घेरने की घोषणा पर कसा तंज

भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी की सीएम आवास घेरने की घोषणा पर भट्टाचार्य ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि पहले एचईसी या डीआरएम ऑफिस घेर कर दिखाएं, जहां सीआईएसएफ और आरपीएफ आपका स्वागत करेंगे। उसके बाद सीएम आवास की बात करें।

 

झामुमो जनता के साथ है खड़ी

जेएमएम प्रवक्ता ने कहा कि उनकी पार्टी झारखंडी जनता के साथ खड़ी है और विस्थापन और अतिक्रमण की असली दोषी भाजपा है। उन्होंने कहा कि जेएमएम सरकार ने हमेशा से ही राज्य के लोगों के हितों की रक्षा की है और आगे भी करती रहेगी।

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp