Search

सरना धर्म कोड पर सियासी घमासान, बीजेपी और कांग्रेस-झामुमो में श्रेय लेने की होड़

Ranchi :   पूर्व विधायक अमित मंडल ने कांग्रेस और झामुमो पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों पार्टियां सरना धर्म कोड के मुद्दे पर श्रेय लेने की होड़ में लगी हुई है. उनका आरोप है कि ये दोनों दल आदिवासियों के हित में कभी काम नहीं करते, लेकिन अब राजनीतिक लाभ के लिए सरना धर्म कोड का सहारा ले रहे हैं. सही समय पर सही काम करेंगे पीएम मोदी अमित मंडल ने कहा कि पीएम मोदी की सरकार में सरना धर्म कोड के साथ न्याय होगा. भाजपा इस मुद्दे पर आदिवासियों के साथ खड़ी है और सही समय पर सही काम करेगी. इसे भी पढ़ें : कर्नाटक">https://lagatar.in/rahul-roared-in-karnataka-said-bjp-model-is-not-for-the-poor-but-for-the-billionaires/">कर्नाटक

में गरजे राहुल, बोले-BJP मॉडल गरीबों का नहीं, अरबपतियों का है झामुमो और कांग्रेस का आरोप, भाजपा का दोहरा चरित्र दूसरी ओर, झामुमो और कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा सरना धर्म कोड के मुद्दे पर अपना वोट बैंक मजबूत करने की कोशिश कर रही है. जेएमएम महासचिव विनोद कुमार पांडे ने कहा कि भाजपा इस विषय पर गंभीर नहीं है, वरना वह राज्य विधानसभा के प्रस्ताव को स्वीकार कर लेती और केंद्र से इसकी घोषणा कर देती. आदिवासी समुदाय की मांग सरना धर्म कोड की मांग करने वाले आदिवासी समूहों का तर्क है कि उन्हें अपनी अलग धार्मिक पहचान की जरूरत है. 2011 की जनगणना में लगभग 50 लाख लोगों ने खुद को सरना धर्म के अनुयायी के रूप में दर्ज कराया था, जिनमें से अधिकांश झारखंड से थे. इसे भी पढ़ें : रांची-टाटा">https://lagatar.in/there-is-a-possibility-of-tiger-presence-on-ranchi-tata-main-road-panic-due-to-finding-paw-marks/">रांची-टाटा

मेन रोड पर बाघ की मौजूदगी की आशंका, पंजों के निशान मिलने से हड़कंप

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp