Search

तेजप्रताप की प्रेम कहानी से गरमाई सियासत, लालू-तेजस्वी-रोहिणी सबने किया किनारा

Patna :   बिहार के राजनीतिक गलियारों में उस वक्त भूचाल आ गया, जब राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की एक लड़की के साथ फोटो वायरल हुई. फोटो वायरल होने के बाद राजद सुप्रीमो ने कड़ा रूख अपनाया और अपने बड़े बेटे को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित करने का ऐलान कर दिया. साथ ही परिवार से भी बाहर कर दिया. फोटो वायरल होने के बाद लालू ने सख्त रुख अपनाया तस्वीर वायरल होने और उस पर विवाद उठने के बाद लालू ने एक्स पर घोषणा कि उन्होंने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है. लालू ने अपने बयान में कहा कि निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना हमारे सामाजिक न्याय के संघर्ष को कमजोर करती है. तेजप्रताप का आचरण पारिवारिक मूल्यों के अनुकूल नहीं है. इसलिए उसे पार्टी और परिवार से बाहर किया जाता है. उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि अब तेजप्रताप की पार्टी या पारिवारिक मामलों में कोई भूमिका नहीं होगी. बहन ने भी छोड़ा साथ तेजप्रताप की बहन रोहिणी आचार्य ने भी पिता का समर्थन करते हुए अपने भाई का साथ छोड़ दिया. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर शेयर कर कहा कि जो लोग परिवार और परंपराओं की मर्यादा नहीं समझते, वे स्वयं आलोचना के पात्र बनते हैं. हमारे लिए पिता देवतुल्य हैं और उनकी प्रतिष्ठा से कोई समझौता नहीं हो सकता. https://twitter.com/RohiniAcharya2/status/1926579576618000609

तेजस्वी यादव बोले- राजनीतिक और निजी जीवन अलग होते इस मामले में तेजप्रताप के छोटे भाई और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि राजनीतिक और निजी जीवन अलग होते हैं. जो हुआ वह हमें भी मीडिया से ही पता चला. पार्टी अध्यक्ष जो कह चुके हैं, वह हमारी भी भावना है.उन्होंने साफ किया कि ऐसे मामलों में गंभीरता जरूरी है. जीतन मांझी ने लालू पर कसा तंज केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने लालू यादव पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि जब ऐश्वर्या राय को राबड़ी देवी ने घर से निकाला था, तब संस्कार कहां थे. वहीं फिल्म अभिनेता और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि मामला चौंकाने वाला है और फिलहाल किसी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी. तेज प्रताप ने अनुष्का के साथ अपने 12 साल के रिलेशनशिप का किया खुलासा दरअसल किसी ने तेजप्रताप यादव ने अपने फेसबुक अकाउंट पर अनुष्का यादव के साथ एक तस्वीर पोस्ट की थी. फोटो शेयर कर उन्होंने लिखा था कि मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं, उनका नाम अनुष्का यादव है. हम दोनों पिछले 12 सालों से एक दूसरे को जानते है और प्यार भी करते हैं. आगे लिखा कि हमलोग पिछले 12 सालों से एक रिलेशनशिप में रह रहे हैं. मैं बहुत दिनों से आपलोगों से यह बात कहना चाहता था, पर समझ नहीं आ रहा था कैसे कहूं. इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से अपने दिल का बात आप सब के बीच रख रहा हूं. आशा करता हू आपलोग मेरी बातों समझेंगे. हालांकि कुछ देर बाद यह पोस्ट डिलीट हो गया और तेजप्रताप ने कहा कि मेरा फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया गया है और इस तरह की गलत की बातें फैलाई जा रही है. यह सब मुझे बदनाम करने की साजिश है. https://twitter.com/TejYadav14/status/1926328991260049862

2018 में ऐश्वर्या राय से हुई थी शादी गौरतलब है कि तेजप्रताप यादव की शादी 2018 में ऐश्वर्या राय से हुई थी, लेकिन कुछ ही महीनों में रिश्ते में दरार आ गयी. बाद में उन्होंने कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की थी और यह मामला लंबे समय तक सुर्खियों में रहा. अब एक बार फिर तेजप्रताप यादव को लेकर उठी इस नई राजनीतिक-परिवारिक हलचल ने बिहार की राजनीति को एक बार फिर गरमा दिया है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp