Patna : दरभंगा मेयर और जदयू नेता अंजुम आरा के बयान ”जुमे की नमाज के लिए होली खेलने पर थोड़ी देर का ब्रेक लगा देना चाहिए” पर सियासत गरमा गयी है. बिहार समेत पूरे देश में बीजेपी ने अंजुम आरा के बयान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
बिहार सरकार में मंत्री और जदयू नेता अशोक चौधरी ने कहा कि हम उनके बयान से कोई राबता नहीं रखते, यह गलत बयान है. यह सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने वाला बयान है. बिहार प्रेम-भाईचारे के साथ चलता है. पार्टी को ऐसे लोगों को निकाल देना चाहिए. यह गलत बयान है.
#WATCH पटना, बिहार: दरभंगा की मेयर अंजुम आरा के बयान "जुमे की नमाज के लिए होली खेलने पर थोड़ी देर का ब्रेक लगा देना चाहिए", पर बिहार सरकार में मंत्री और जदयू नेता अशोक चौधरी ने कहा, "हम उनके बयान से कोई राबता नहीं रखते, यह गलत बयान है। यह सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने वाला बयान… pic.twitter.com/AZ6i1NUICy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 12, 2025
यह बयान किसी भी हालत में स्वीकार्य नहीं : संजय सरावगी
बिहार सरकार में मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि सभी धर्मों के लोगों को सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए. सनातन धर्म प्रेम, स्नेह और भाईचारे का संदेश देता है. यह बयान बिल्कुल उचित नहीं है और यह मानसिकता भी सही नहीं है. ऐसी मानसिकता बदलनी चाहिए और यह बयान किसी भी हालत में स्वीकार्य नहीं है.
#WATCH | पटना: बिहार सरकार में मंत्री संजय सरावगी ने दरभंगा मेयर अंजुम आरा के बयान पर कहा, "सभी धर्मों के लोगों को सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए। सनातन धर्म प्रेम, स्नेह और भाईचारे का संदेश देता है। यह बयान बिल्कुल उचित नहीं है और यह मानसिकता भी सही नहीं है। ऐसी मानसिकता बदलनी… pic.twitter.com/3SDf3tCK2L
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 12, 2025
सामाजिक व राजनीतिक जीवन जीने वाले नेताओं को ऐसे बयान नहीं देने चाहिए : श्रवण कुमार
वहीं ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सामाजिक और राजनीतिक जीवन जीने वाले ऐसे नेताओं को इस तरह के बयान से परहेज करना चाहिए. होली पर्व के मौके पर सौहार्दपूर्ण तरीके के साथ होली खेलना चाहिए.
होली में किसी को रोका नहीं जा सकता : पप्पू यादव
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने कहा कि होली हर तरह के रंगों का त्योहार है. किसी को भी रोका नहीं जा सकता, चाहे वह किसी भी धर्म या विचारधारा का हो. जहां तक नमाज का सवाल है, प्रशासन को नमाज पढ़ने की जगह तय करनी चाहिए. होली का अपना स्थान है, नमाज पढ़ने का अपना स्थान है. होली सौहार्द का त्योहार है, रमजान भी प्रेम और सौहार्द का त्योहार है.
#WATCH | दिल्ली: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने दरभंगा मेयर अंजुम आरा के बयान पर कहा, "होली हर तरह के रंगों का त्योहार है। किसी को भी रोका नहीं जा सकता, चाहे वह किसी भी धर्म या विचारधारा का हो। जहां तक नमाज का सवाल है, प्रशासन को नमाज पढ़ने की जगह तय करनी चाहिए…… pic.twitter.com/GidcEZ781h
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 12, 2025
बेबुनियाद विवाद खड़ा करने वाले भाजपा की डबल इंजन सरकार से हैं : अवधेश प्रसाद
समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि जो लोग यह बेबुनियाद विवाद खड़ा कर रहे हैं, वे भाजपा की डबल इंजन सरकार से हैं. वे लोगों को भ्रमित कर रहे हैं, ताकि वे हमारे देश की मौजूदा समस्याओं जैसे महंगाई, बेरोजगारी और कानून व्यवस्था पर चर्चा न करें. पुलिस, सरकार और प्रशासन यह सुनिश्चित करने के लिए मौजूद है कि सभी त्योहार शांतिपूर्वक मनाए जाएं.
#WATCH | Delhi | On Darbhanga Mayor Anjum Ara's statement on Holi and Jumma, Samajwadi Party MP Awadesh Prasad says, "… Those who are creating this baseless controversy are from BJP's double engine government. They are confusing the people so that they do not discuss our… pic.twitter.com/IRAEa3gUVQ
— ANI (@ANI) March 12, 2025
इस तरह की अभिव्यक्ति सांप्रदायिकता से प्रेरित है : अशोक यादव
भाजपा सांसद डॉ. अशोक कुमार यादव ने कहा कि होली साल में एक बार आती है. यह हिंदुओं का बहुत बड़ा त्योहार है. इस तरह की अभिव्यक्ति सांप्रदायिकता से प्रेरित है. यह उनके जैसे प्रतिष्ठित नागरिक को शोभा नहीं देता. उन्हें होली के उत्सव में सहयोग करना चाहिए. मैं उनके बयान की निंदा करता हूं और उनसे इसे वापस लेने का अनुरोध करता हूं.
#WATCH | Delhi | On Darbhanga Mayor Anjum Ara's statement on Holi and Jumma, BJP MP Dr Ashoka Kumar Yadav says, "Holi comes once a year. It is a very big festival for Hindus. This type of expression is inspired by communalism. It does not befit a prominent citizen like her. She… pic.twitter.com/MjgGB0oUPh
— ANI (@ANI) March 12, 2025
होली एकता का त्योहार, इस पर पाबांदी लगाना अच्छी बात नहीं
केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि होली का त्योहार सदियों से चला आ रहा है. इस पर पाबंदियां लगाने की कोशिश अच्छी बात नहीं है. यह एकता का त्योहार है और गिले-शिकवे दूर करने का त्योहार है. इसमें सभी को सहयोग करना चाहिए. लेकिन फिर भी अगर कोई इसमें खलल डालने की कोशिश करेगा तो कानून अपनी कार्रवाई करेगा.
#WATCH | Delhi | On Darbhanga Mayor Anjum Ara's statement on Holi and Jumma, Union Minister BL Verma says, "… The festival of Holi has been going on for ages. It is not a good thing to try to impose restrictions on it… This is a festival to celebrate unity and settle… pic.twitter.com/WBTf7dxagU
— ANI (@ANI) March 12, 2025
किसी को होली से ऐतराज है, तो उन्हें घर पर ही जुम्मा मनाना चाहिए : सतीश दुबे
केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे कहते हैं कि जुम्मा तो हर हफ्ते आता है. लेकिन होली साल में एक बार ही मनाई जाती है. अगर किसी को होली के त्यौहार से ऐतराज है, तो उन्हें घर पर ही जुम्मा मनाना चाहिए. राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर वे कहते हैं, “…उनके बयानों का कोई मतलब नहीं है। सभी को अपने त्यौहार मनाने का अधिकार है.
#WATCH | Delhi | On Darbhanga Mayor Anjum Ara's statement on Holi and Jumma, Union Minister Satish Chandra Dubey says, "Jumma happens every week, but Holi is celebrated only once a year… If anyone has any objection to Holi festivities, they should practice Jumma at home…"
On… pic.twitter.com/HRVnbOvUAI
— ANI (@ANI) March 12, 2025