Search

गोमिया विधायक का पुतला दहन के बाद गरमाई सियासत

Bermo :  टीटीपीस ललपनिया से विद्युत उत्पादन के कारण प्लांट का तापमान सामान्य से थोड़ा गरम रहता है, लेकिन दो दिन पहले गुरुवार को ललपनिया में गोमिया विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो का पुतला दहन करने के बाद सियासत गर्म हो गयी है. पुतला दहन टीटीपीएस ललपनिया के विस्थापितों तथा तेनुघाट विद्युत मजदूर यूनियन द्वारा की गयी थी. इस कार्यक्रम में झारखंड मुक्ति मोर्चा के गोमिया प्रखंड अध्यक्ष एवं बीस सूत्री के प्रखंड अध्यक्ष लुदू मांझी भी मौजूद थे. लुदू मांझी एवं यूनियन के नेताओं के नेतृत्व में विधायक श्री महतो का पुतला जलाया गया. इसके बाद यह मामला राजनीतिक रूप ले लिया है और दोनों ओर से प्रतिक्रिया जारी है. इसे भी पढ़ें-झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-news-ranchi-news-panchayat-elections-will-be-held-in-4-phases-the-governor-has-given-approval/">झारखंड

में 4 चरणों में होगा पंचायत चुनाव, राज्यपाल ने दी स्वीकृति

क्या है मामला

दरअसल गोमिया विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो ने टीटीपीएस लालपनिया में ठेका मजदूरों के संबंध में विधानसभा में सवाल किया था कि ठेका मजदूरों की सेवानिवृत्ति की कोई उम्र तय नहीं है. वे जब तक काम कर सकते हैं उन्हें काम करने दिया जाना चाहिए. इसके बाद यदि वह काम करने में सक्षम नहीं होंगे तो उनकी जगह पर उनके आश्रित को काम मिलना चाहिए. इसी सवाल को लेकर तेनुघाट विद्युत मजदूर यूनियन और झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष के नेतृत्व में विधायक का पुतला दहन किया. उन्होंने पुतला दहन के दौरान अपनी दलील दी कि यदि ठेका मजदूरों का 60 साल की उम्र में सेवानिवृति नहीं होती है तो यहां के स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार कैसे मिलेगा. इसी का विरोध करते हुए उन्होंने विधायक का पुतला जलाया. इसे भी पढ़ें-देवघऱ">https://lagatar.in/deoghal-farmers-disappointed-in-the-home-area-of-agriculture-minister-badal-patralekh/">देवघऱ

: कृषि मंत्री बादल पत्रलेख के गृह क्षेत्र में किसान मायूस

गोमिया विधायक ने क्या कहा

गोमिया विधायक श्री महतो ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे यहां के विस्थापित  ठेका मजदूर एवं स्थानीय लोगों के लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे. उनका पुतला दहन करने से वे मजदूरों की हक की बात करना नहीं छोड़ सकते. उन्होंने कहा कि जो लोग टीटीपीएस की दलाली कर रहे हैं, उनके काले कारनामों को उजागर किया जाएगा और उन्हें जेल भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि टीटीपीएस में कई ऐसे मामले हैं, जिस पर पर्दा डाल के रखा गया है. उन सभी मामलों को उजागर किया जाएगा. इसके लिए चाहे सीबीआई हो, विजिलेंस हो या सीआईडी हो या विधानसभा की जांच समिति हो, सभी स्तर पर शिकायत की जाएगी और जांच कराकर इसमें शामिल भ्रष्टाचारियों को जेल भेजा जाएगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp