Jamtara : देवघर हवाई अड्डे के लिये पहुंच पथ के उदघाटन के बाद सियासत गरमा गयी है. जामताड़ा विधायक डॉ. इरफान अंसारी काफी रोष में हैं और उन्होंने गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है. उन्होंने पथ निर्माण विभाग देवघर के अधिकारी से सड़क पर लगे शिलापट्ट को तोड़ने को कहा है. जिसका उदघाटन बीते 28 सितंबर को भाजपा विधायक दल के नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश तथा गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने किया था.
इसे भी पढ़ें –खनन किये गए खनिज उठाव का मामला, हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब
जामताड़ा विधायक ने तंज कसा
जामताड़ा विधायक डॉ. इरफान अंसारी ने तंज कसते हुए कहा कि मैं भागलपुर जाकर सांसद के घर जाने वाली सड़क का उदघाटन करुंगा और उस सड़क का नाम होगा इरफान अंसारी पथ. उन्होंने कहा कि जब विभाग की ओर से पहुंच पथ के लिए आवंटन मिला है. फिर यह उदघाटन की आड़ में राजनीतिक रोटी क्यों सेंका जा रहा हैं, मैं ऐसा मजाक बर्दाशत नही करुंगा. इस मामले से मैं मुख्यमंत्री और विभागीय सचिव को भी अवगत करुंगा.
[wpse_comments_template]