Bihar : वक्फ कानून को लेकर मुर्शिदाबाद हुई हिंसा पर राजनीति बयानबाजी जारी है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी इस मुद्दे पर ममता बनर्जी पर हमला बोला है. उन्होंने ममता पर वोटबैंक की राजनीति करने और पसमांदा मुसलमानों के हक को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया है.
गिरिराज सिंह ने मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के खिलाफ हुए हिंसक प्रदर्शनों को लेकर ममता सरकार की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाये. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पूरी तरह से फेल है.
प्रदर्शनकारियों ने ट्रेनें रोकीं, राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम किया, पुलिस पर पत्थरबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने कई पुलिस वाहन जला दिये. इस दौरान दर्जनों पुलिसकर्मी और आम नागरिक घायल हुए. पुलिस को हालात काबू में लाने के लिए लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा. कहा कि ममता बनर्जी दूसरों को कानून का पाठ पढ़ाती हैं, लेकिन खुद अपने राज्य में शांति कायम नहीं रख पा रहीं.
गिरिराज सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी बंगाल सरकार की मुखिया हैं और उनका केवल मुसलमान ही वोट बैंक नहीं है, उनकी हिंदुओं की रक्षा करने की भी जिम्मेदारी है. मुर्शिदाबाद की घटना दिखा रही है कि अब बंगाल से हिंदू पलायन करने को मजबूर हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. यह दिल दहलाने वाली घटना है..
#WATCH बेगूसराय, बिहार: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "… ममता बनर्जी बंगाल सरकार की मुखिया हैं और उनका केवल मुसलमान ही वोट बैंक नहीं है, उनकी हिंदुओं की रक्षा करने की भी जिम्मेदारी है। मुर्शिदाबाद की घटना दिखा रही है कि अब बंगाल से हिंदू पलायन करने को मजबूर हैं… यह… pic.twitter.com/iEXugb2L7I
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 12, 2025
गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव पर भी हमला बोला और उनके उस बयान की आलोचना की जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर हमारी सरकार बनी तो वक्फ बिल को कूड़ेदान में फेंक देंगे. गिरिराज ने इसे गरीब और पसमांदा मुसलमानों के साथ अन्याय करार दिया.
उन्होंने कहा कि वक्फ बिल पारदर्शिता और न्याय सुनिश्चित करता है. यह गरीब मुस्लिम महिलाओं और समुदाय के लोगों के लिए है, लेकिन तेजस्वी को सिर्फ सत्ता का सपना और वोटबैंक दिखता है. उनकी सरकार आने वाली नहीं है, फिर भी हवा में बातें कर रहे हैं.