जुबिली पार्क गेट और रोड खोलने पर राजनीति गर्म, झामुमो ने डीसी से मिलकर की मांग-रास्ता खोलें

Jamshedpur : जुबिली पार्क का मुख्य गेट ओर सड़क खोलने या बंद रखने पर शहर की राजनीति गर्मा गई है. गुरुवार को भाजपा महानगर द्वारा इसे बंद रखने का समर्थन किए जाने के बाद अब झामुमो इसके विरोध में उतर आई है. पार्क का मुख्य गेट और सड़क को खोलने की मांग को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा नगर समिति ने जिले के उपायुक्त को मांग पत्र सौंपकर अविलंब यातायात बहाल करने की मांग की. नगर समिति के अध्यक्ष दलगोविंद लोहरा ने बताया की झारखंड सरकार ने सभी पार्क खोल दिये हैं ऐसे में जुबली पार्क का बंद होना यहां की आम जनता के साथ अन्याय है. उन्होंने कहा कि पार्क रोड बंद होने से कदमा सोनारी ओर बिष्टुपुर की ओर जाने वाले लोगो को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है साथ ही पार्क के बंद रहने से पार्क के अंदर खोमचा बिक्री करने वालों के सामने रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है. इसे देखते हुए पार्क अविलंब खोला जाए. इससे पहले झामुमो कार्यकताओं ने जुबली पार्क गेट के समक्ष प्रदर्शन किया, जिसमें गोपाल महतो, अंकित सिंह, राहुल शेखर, कालन्दी कृपाल सिंह, परमिट सिंह, विष्णु प्रधान, वेंकट राव, राजेश महतो आदि शामिल थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment