Patna: बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री 13 से 17 मई तक पटना में कथा करने के लिए आ रहे हैं. जिसको लेकर बिहार में राजनीति गर्म है. वहीं इस मामले में अब सुशील कुमार मोदी ने बिहार सरकार को अल्टीमेटम दे दिया हैं. उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने उनके कार्यक्रम को रोकने की कोशिश की तो उन्हें कीमत चुकानी पड़ेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब AIMIM के अध्यक्ष ओवैसी यहां आ सकते हैं तो फिर धीरेंद्र शास्त्री का विरोध क्यों हो रहा?
बिहार की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बता दें कि तेजप्रताप यादव व आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने धीरेंद्र शास्त्री के पटना आगमन को लेकर हमला बोला था. मंत्री तेज प्रताप ने कहा था कि अगर बाबा बिहार में हिंदू-मुसलमान को लड़वाने के लिये आ रहे हैं तो उनका यहां विरोध किया जायेगा. वहीं जगदानंद सिंह ने कहा था कि धीरेंद्र शास्त्री जैसे व्यक्ति को जेल में होना चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसे लोग उन्माद फैलाने का काम करते हैं.
इसे भी पढ़ें: किरीबुरू : टैरेफिक हिटर्स ने करमपदा एकादश को 10 विकेट से किया पराजित