Search

डोमिसाइल नीति पर सियासत तेज, तेजस्वी बोले–सरकार के पास कोई विजन नहीं, हमारा नकल कर रही

Patna :  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में डोमिसाइल नीति लागू करने की घोषणा की है. इसके तहत अब राज्य में शिक्षक बहाली प्रक्रिया में बिहार के निवासियों को प्राथमिकता दी जाएगी. यह नीति TRE-4 Teacher Recruitment Exam-4) परीक्षा से प्रभावी होगी, जो इसी साल आयोजित होगी. 

 

नीतीश सरकार पर अपने एजेंडे की नकल करने का लगाया आरोप

बिहार में डोमिसाइल नीति लागू करने की नीतीश सरकार की घोषणा ने सूबे की सियासत में हलचल मचा दी है. इसको लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. साथ ही नीतीश सरकार पर उनके एजेंडे की नकल करने का आरोप लगाया है.  

 

तेजस्वी ने कहा कि सरकार के पास अपना कोई विजन या रोडमैप नहीं है. यह सरकार वही कर रही है जो तेजस्वी कह रहा है. कहा कि हमने पहले ही कहा था कि जब हमारी सरकार आएगी, तो हम डोमिसाइल नीति को लागू करेंगे. लेकिन नीतीश सरकार ने इसे कॉपी कर लिया. आने वाले दिनों में वे 'माई बहन मान' योजना की भी कॉपी करेंगे. 

 

 

शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे तेजस्वी

साथ ही तेजस्वी यादव ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर शोक जताया है और उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने की जानकारी दी है.  उन्होंने कहा कि हमें कल यह दुखद समाचार मिला. हम शिबू सोरेन के योगदान को कभी नहीं भूल सकते हैं. शिबू सोरेन के निधन से देश को बहुत बड़ी क्षति हुई है. कहा कि गुरु जी के अंतिम संस्कार में शामिल होने रांची जा रहा हूं, जो रामगढ़ जिले के नेमरा गांव में, जो उनका पैतृक आवास है, में  किया जाएगा. 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp