Patna : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में डोमिसाइल नीति लागू करने की घोषणा की है. इसके तहत अब राज्य में शिक्षक बहाली प्रक्रिया में बिहार के निवासियों को प्राथमिकता दी जाएगी. यह नीति TRE-4 Teacher Recruitment Exam-4) परीक्षा से प्रभावी होगी, जो इसी साल आयोजित होगी.
नीतीश सरकार पर अपने एजेंडे की नकल करने का लगाया आरोप
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू करने की नीतीश सरकार की घोषणा ने सूबे की सियासत में हलचल मचा दी है. इसको लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. साथ ही नीतीश सरकार पर उनके एजेंडे की नकल करने का आरोप लगाया है.
तेजस्वी ने कहा कि सरकार के पास अपना कोई विजन या रोडमैप नहीं है. यह सरकार वही कर रही है जो तेजस्वी कह रहा है. कहा कि हमने पहले ही कहा था कि जब हमारी सरकार आएगी, तो हम डोमिसाइल नीति को लागू करेंगे. लेकिन नीतीश सरकार ने इसे कॉपी कर लिया. आने वाले दिनों में वे 'माई बहन मान' योजना की भी कॉपी करेंगे.
#WATCH पटना: बिहार में डोमिसाइल नीति की घोषणा पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "जहां तक डोमिसाइल की बात है, हमने इस बात को पहले ही कहा था कि जब हमारी सरकार आएगी , तो हम इसे लागू करेंगे। यह सरकार वही कर रही है जो तेजस्वी कह रहा है। आने वाले दिनों में आप देखना कि वे 'माई बहन मान'… pic.twitter.com/2gQAjv6Fv7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 5, 2025
शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे तेजस्वी
साथ ही तेजस्वी यादव ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर शोक जताया है और उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि हमें कल यह दुखद समाचार मिला. हम शिबू सोरेन के योगदान को कभी नहीं भूल सकते हैं. शिबू सोरेन के निधन से देश को बहुत बड़ी क्षति हुई है. कहा कि गुरु जी के अंतिम संस्कार में शामिल होने रांची जा रहा हूं, जो रामगढ़ जिले के नेमरा गांव में, जो उनका पैतृक आवास है, में किया जाएगा.
#WATCH पटना, बिहार: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "हमें कल यह दुखद समाचार मिला। मैं अब रांची के लिए रवाना हो रहा हूं। हम शिबू सोरेन के योगदान को कभी नहीं भूल सकते...मुझे लगता है कि शिबू सोरेन के निधन से देश को बहुत बड़ी क्षति… pic.twitter.com/F17Db95xpF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 5, 2025
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment