Search

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी का नाम बदलने पर सियासत तेज

Ranchi: डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी का नाम बदलने को लेकर प्रदेश की राजनीतिक सियासत शुरू हो गई है. इस मामले को लेकर भाजपा ने सरकार पर निशाना साधा है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने कहा कि यह निर्णय न केवल एक देशभक्त महापुरुष का अपमान है, बल्कि राज्य के आदिवासी नायकों के सम्मान के साथ भी एक निष्ठाहीन खिलवाड़ है. उन्होंने सरकार पर परिवारवाद का आरोप लगाया और कहा कि जेएमएम को न तो देश की चिंता है और न ही झारखंड के आत्मसम्मान की परवाह. इसे भी पढ़ें - मैं">https://lagatar.in/i-am-also-a-doctor-if-needed-i-am-ready-to-go-to-the-border-dr-irfan/">मैं

भी डॉक्टर हूं, जरूरत पड़ी तो सीमा में जाने को तैयार हूः डॉ इरफान
शिबू सोरेन पुल का नाम बदलने की मांग
अजय साह ने चुनौती देते हुए कहा कि अगर सरकार में सच में हिम्मत है और आदिवासी सम्मान की बात करती है, तो मयूराक्षी नदी पर बने शिबू सोरेन पुल का नाम बदलकर वीर बुद्धू भगत के नाम पर कर दिखाए. भाजपा प्रवक्ता ने मांग की कि अगर जेएमएम वास्तव में वीर बुद्धू भगत का सम्मान करती है, तो यूनिवर्सिटी का नाम बदलने का फैसला तुरंत वापस ले. भाजपा प्रवक्ता ने सरकार के इस कदम को ‘राजनीतिक नौटंकी’ करार दिया और कहा कि यह निर्णय राज्य के आदिवासी नायकों के सम्मान के साथ खिलवाड़ है. इसे भी पढ़ें - JSSC-CGL">https://lagatar.in/jssc-cgl-paper-leak-cid-court-did-not-grant-bail-to-six-accused/">JSSC-CGL

पेपर लीक : CID कोर्ट ने नहीं दी छह आरोपियों को बेल

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp