Search

रामनवमी को लेकर बंगाल में सियासत चरम पर, ममता ने कहा, माहौल बिगाड़ने की साजिश, बोली भाजपा, जुलूस रोक कर दिखाओ

Kolkata :  पश्चिम बंगाल में रामनवमी को लेकर सियासत चरम पर है. भाजपा ने प्रदेश भर में 20,000 शोभायात्राओं का आयोजन करने की योजना बनाई है, जिसमें एक करोड़ राम भक्तों को शामिल करने का लक्ष्य है. टीएमसी ने हमलावर होते हुए आरोप लगाया है कि भाजपा रामनवमी के जुलूस के बहाने बंगाल का माहौल बिगाड़ने की साजिश कर रही है. पश्चिम बंगाल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने राज्य में मंदिरों पर हो रहे हमलों सहित रामनवमी उत्सव को मंजूरी नहीं देने के खिलाफ आज बंग भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने ममता बनर्जी का इस्तीफा मांगा. आरोप लगाया कि ममता सरकार की शह पर प्रदेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है और पर्व त्योहार मनाने के लिए भी हाईकोर्ट से इजाजत लेने जाना पड़ रहा है.

अगर पुलिस हमें रोकने की कोशिश करेगी, पोस्टर फाडेगी , तो हम उनसे निपटेंगे. 

भाजपा नेता दिलीप घोष ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा, राज्य पुलिस अक्षम है. वह नहीं जानती कि राज्य में रामनवमी जैसे बड़े आयोजनों से कैसे निपटना है. कहा कि अगर पुलिस हमें रोकने की कोशिश करेगी, पोस्टर फाडेगीतो हम उनसे निपटेंगे. आरोप लगाया कि टीएमसी के लोग कह रहे हैं कि वे 5 और 6 तारीख को विरोध में सड़कों पर उतरेंगे. लेकिन क्यों? ईद खत्म हो चुकी है. हम रोजा या इफ्तार नहीं करते हैं, लेकिन ईद के बाद सेवई का आनंद लेते हैं, इसलिए आग्रह करता हूं कि आप हमारे साथ आयें और प्रसाद खायें. भगवान राम का आशीर्वाद ले. साथ ही चेतावनी दी कि लेकिन अगर वे हमें रोकने के लिए बाहर आयेंगे तो लाखों हिंदू उन्हें कुचलने के लिए तैयार हैं.   भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी भी ममता बनर्जी को चुनौती दी कि इस बार रामनवमी के जुलूस को रोककर दिखाओ. कहा कि भाजपा ने पूरे एक करोड़ लोगों को रामनवमी जुलूसों में शामिल करने का लक्ष्य रखा है.

 जादवपुर यूनिवर्सिटी में रामनवमी को लेकर तकरार 

कोलकाता के जादवपुर विश्वविद्यालय के छात्रों ने अपने परिसर में राम नवमी मनाने की घोषणा की है. लेकिन जादवपुर विश्वविद्यालय प्रशासन ने परिसर में राम नवमी समारोह की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. बुधवार को छात्रों और राम नवमी समारोह के आयोजको ने कहा कि वे इस साल परिसर के अंदर राम नवमी मनायेंगे हैं छात्रों ने कुछ दिन पहले कैंपस में इफ्तार पार्टी मनाने की अनुमति देने के यूनिवर्सिटी के फैसले पर सवाल उठाये. रामनवमी समारोह के आयोजक सोमसूर्या बनर्जी ने कहा, हम इस साल कैंपस के अंदर रामनवमी मनायेंगे. हम इस बार पीछे नहीं हटेंगे.. अगर लोग जादवपुर यूनिवर्सिटी के अंदर इफ्तार मना सकते हैं, तो हम रामनवमी क्यों नहीं मना सकते. स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के एक सदस्य ने कहा, एबीवीपी इस आयोजन को कर रहा है लेकिन हम उन्हें परिसर के अंदर रामनवमी मनाने की अनुमति नहीं देंगे.`

कलकत्ता हाईकोर्ट की  हिंदू संगठनों को शर्तों के साथ रामनवमी रैली निकालने की अनुमति   

रामनवमी के दिन रैली निकाले जाने का मामले में पुलिस-प्रशासन और हिंदू संगठनों के बीच ठन गयी थी. मामला कलकत्ता हाईकोर्ट पहुंचा. हिंदू संगठन अंजनी पुत्र सेना सहित विश्व हिंदू परिषद हावड़ा में पुराने रूट से रामनवमी का जुलूस निकालने की बात पर अड़ गये थे, लेकिन हावड़ा पुलिस ने इसकी इजाजत नहीं दी. इस पर अंजनी पुत्र सेना और विश्व हिंदू परिषद ने कलकत्ता हाईकोर्ट में गुहार लगाई. खबर है कि कलकत्ता हाईकोर्ट ने दोनों हिंदू संगठनों को कुछ शर्तों के साथ प्रस्तावित रूट से ही रामनवमी की रैली निकालने की अनुमति दे दी है. हाईकोर्ट ने कहा है कि किसी भी तरह के अस्त्र-शस्त्र लेकर रैली नहीं निकाली जा सकती. इस पर अंजनी पुत्र सेना ने हनुमानजी की पहचान से जुड़ी गदा के लिए अनुमति मांगी.हाईकोर्ट ने इस रैली के दौरान लोगों को हाथ में गदा रखने की अनुमति देते हुए निर्देश दिया कि गदा प्लास्टिक की होगी. इसे भी पढ़ें : हिंदू">https://lagatar.in/hindu-side-claims-places-of-worship-act-does-not-apply-in-mathura-idgah-case-cji-said-no/">हिंदू

पक्ष का दावा, मथुरा ईदगाह मामले में प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट लागू नहीं होता, CJI ने कहा, NO…

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp