Panki (Palamu) : पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास रविवार को पलामू जिले के हरना गांव पहुंचे. उन्होंने सांप्रदायिक हिंसा में निर्दोष लोगों के मुकदमे में फंसने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि झारखंड में तुष्टीकरण की राजनीति हो रही. विशेष समुदाय को परेशान करना सरकार बंद करे. निर्दोष लोगों के घरो पर पुलिस प्रशासन रेड करना बंद करें. पहले स्थानीय प्रशासन मामले की विशेष छानबीन करें. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत में धर्म की स्वतंत्रता है. ऐसे में अगर गठबंधन की सरकार क्षेत्र में अमन चैन व आपसी सोहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश की तो भाजपा कतई बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में लॉ एंड आर्डर बिल्कुल फेल है. सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है.
इसे भी पढ़ें :हेमंत सरकार की तुष्टिकरण नीति का परिणाम है रामनवमी शोभायात्रा पर पथराव : दीपक प्रकाश
पीडित परिजनों ने दिया लिखित आवेदन
सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को पीड़ित परिजनों ने लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी से नाम हटाने की मांग की. उन्होंने सभी लोगों से एक-एक कर सबकी पीड़ा सुनी और आश्वासन दिया कि वह क्षेत्र से लौटने के बाद सरकार से मिलकर इन सभी मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे. घबड़ाने की जरूरत नहीं है. वह इस मसले पर व्यापक रूप से आंदोलन चलाने की चेतावनी भी सरकार को दी.
हिंसा में खेतिहर मजदूर-चरवाहा को फंसाया गया : शशिभूषण मेहता
वहीं पांकी विधायक शशिभूषण मेहता ने कहा कि पांकी में महाशिवरात्रि तोरण द्वार गेट लगाने के दौरान हिसंक झड़प में एक विशेष समुदाय को पुलिस प्रशासन ने टार्गेट कर फंसाया है. पुलिस के भय से घर से भागे हुए हैं. यह अब बर्दाश्त से बाहर हो रहा है. अविलंब इस मामले की जांच कर निर्दोष लोगों को झूठे मुकदमे से नाम हटाया जाय.
इसे भी पढ़ें :बेरमो : इंजीनियर की रहस्यमय परिस्थिति में गुजरात में मौत, जांच की मांग
भाजपा नेता लाल सूरज ने पूर्व मुख्यमंत्री को घटना की जानकारी दी
पांकी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी सह अनुमंडल संघर्ष समिति के अध्यक्ष लाल सूरज ने सांप्रदायिक हिंसा से प्रभावित परिवारों के बारे में रघुवर दास को बताया. घटना पर विशेष चर्चा की. साथ ही लोगों को इस घटना से प्रभावित लोगों को कानून सहायता दिलाने की मांग की.
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
मौके पर पांकी विधायक डॉ कुशवाहा शशिभूषण मेहता, विधायक आलोक चौरसिया, पलामू जिला अध्यक्ष विजय नंद पाठक, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता लवली गुप्ता, उप मेयर मंगल सिंह, विनोद सिंह, शंकर गुप्ता, अजय गुप्ता, पारसन सिंह, सुरेंद्र सिंह, प्रसिद्ध सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे.