Ramgarh: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण को लेकर बुधवार को मतदान होना है. रामगढ़ जिला में बड़कागांव विधानसभा का कुल 221 बूथ पर मतदान होना है. इसे लेकर एसपी अजय कुमार समेत कई अधिकारियों के द्वारा सुरक्षित और निष्पक्ष पूर्ण मतदान करने के लिए मतदान कर्मियों और सुरक्षा बलों को रामगढ़ कॉलेज से रवाना किया गया. इससे पहले सोमवार को रामगढ़ कॉलेज में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा पुलिस पदाधिकारियों, जिला बल, होमगार्ड और बाहर से आये सीएपीएफ कम्पनी के सभी पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों को ब्रिफिंग किया गया था. इस दौरान उन्हें सुरक्षित रूप से ईवीएम मशीन को बूथ पर ले जाने और मतदान के दिन बूथ को सुरक्षित रखते हुए शांतिपूर्ण रूप से मतदान करवाने और मतदान समाप्ति के बाद ईवीएम को सुरक्षित वापस रामगढ़ कॉलेज रामगढ़ लाने तक क्या करें और क्या नहीं करें के संबंध में ब्रिफ किया गया था.
इसे भी पढ़ें –यूपी : बारातियों से भरी बस खाई में गिरी, 12 से अधिक लोग घायल
Leave a Reply